जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हरैया में हुआ सम्पन्न!

बस्ती

*शमसुलहक खान की रिपोर्ट*

*जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हरैया में हुआ सम्पन्न!*

बस्ती 16 सितम्बर 2023 सू.वि., जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील हर्रैया में सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी अंद्रा वामसी तथा पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा समय से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 86 मामलें प्राप्त हुए, जिसमें से 22 का मौके पर निस्तारण किया गया। इसमें राजस्व विभाग के 32, पुलिस के 20, विकास के 15, विद्युत के 8, शिक्षा के 6, स्वास्थ्य के 3 तथा सरयू नहर खण्ड अयोध्या के 2 मामलें आये।
जिलाधिकारी ने कुल 46 अधिकारियों को तहसील हर्रैया के विभिन्न प्राईमरी स्कूलों एवं आगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया। तहसील दिवस में कुल 04 अधिकारी अनुपस्थित पाये गये, जिनका वेतन रोकने के लिए उन्होने निर्देशित किया है। इसमें जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, हर्रैया के सहायक अभियन्ता विद्युत, सरयू नहर खण्ड एवं पीडब्ल्यूडी शामिल है। बैठक का संचालन उप जिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द्र ने किया। इसमें सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.पी. मिश्रा, डीडीओ निर्मल द्विवेदी, पीडी राजेश झा, अनिल कुमार, जगदीश शुक्ल, अनूप कुमार तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।