प्रमुख समाचार

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर भक्तों द्वारा की गयी गणेश भगवान् कि दिव्य महाआरती

धमना खुर्द- आज ग्राम धमना खुर्द में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सभी ग्राम के भक्तों ने गणेश जी कि दिव्य आरती का लाभ प्राप्त किया आरती पंडित संजीव महाराज जी द्वारा करायी गयी इस मौके पर मानवेन्द्र पटेल, सुनील पटेल, हरिशंकर पटेल अभिषेक पटेल, राज पटेल, अमन गुप्ता, उजेन्द्र पटेल, रिन्यू पटेल, पुनित पटेल, शिखा पटेल, मोहनी पटेल, शादी पटेल, मयंक पटेल, आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया

Back to top button