गरीबों की ताकत और गारंटर नरेंद्र मोदी हैं (केशव प्रसाद मौर्य)

उत्तर प्रदेश

गरीबों की ताकत और गारंटर नरेंद्र मोदी हैं (केशव प्रसाद मौर्य)

====================

गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करूंगा (केशव प्रसाद मौर्य) 

====================

3 अक्टूबर प्रयागराज, भारद्वाज मुनि आश्रम के समीप पीएम स्वानिधि रेहडी पटरी दुकानदारों से भेंट वार्ता कार्यक्रम में माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गरीबी और गरीबों का दर्द क्या होता है ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छी तरह से जानते हैं मैं भी गरीब का बेटा हूं इसलिए मैं भी जानता हूं उन्होंने कहा कि गरीब अपनी छोटी सी दुकान लगाने के लिए महाजनों से 10 परसेंट पर ब्याज लेता रहा और न चुकाने पर उसका उत्पीड़न होता रहा और इसका दर्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भली-भांति जानते रहे इसलिए उन्होंने गरीब रेहड़ी पटरी के दुकानदार भाइयों-बहनों के लिए सम्मान के साथ स्वरोजगार करने हेतु स्वनिधि योजना के माध्यम से कम ब्याज में बिना किसी गारंटी के सिर्फ आधार कार्ड दिखाने मात्र से ₹10000 का ऋण उपलब्ध कराने का काम किया जिसे चुकाने पर और दूसरी किस्त में 20000 और तीसरी किस्त में ₹50000 उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं और इस योजना के तहत नगर निगम प्रयागराज ने अभी तक 46392 लोगों को ऋण दिया है और आगे इसका लक्ष्य 4 लाख लोगों तक का है इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर श्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ किया जिसके अंतर्गत नाई, धोबी कुम्हार,   हलवाई ,मजदूर ,मिस्त्री बुनकर, बढई ,पेंटर आदि अपने हुनर मंद व्यवसाय से जुड़े गरीब लोगों को 2 लाख और उससे ज्यादा का लोन कम पैसे के ब्याज दर पर उपलब्ध करा रही है उन्होंने कहा कि इस ऋण के लिए भी गरीबों को किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है सिर्फ आधार कार्ड आपको दिखलाना है क्योंकि गरीबों के गारंटर नरेंद्र मोदी हैं

  उन्होंने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि रेहड़ी पटरी के दुकानदारों की दुकान किसी भी कीमत पर उजाड़ा ना जाए जिसे किसी भी कीमत पर  बर्दाश्त नहीं करूंगा क्योंकि गरीबों की आंखों में हम खुशहाली देखने वाले लोग हैं 

   उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के लिए जनधन खाता खुलवाने की योजना फ्री बिजली कनेक्शन का सौभाग्य योजना फ्री उज्जवला गैस कनेक्शन योजना , प्रधानमंत्री आवास योजना, निशुल्क गरीब कल्याण अन्न योजना, आदि ऐसे सैकड़ो योजनाएं जो गरीबों के हित में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार चला रही है क्योंकि गरीबों की चिंता मोदी सरकार कर रही है उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस और विपक्ष के लोग सिर्फ गरीबों का इस्तेमाल करते थे लेकिन आज गरीब गरीब एक समान हिंदू हो या मुसलमान एक होकर मोदी की ताकत बने हुए हैं मोदी जी गरीबों की ताकत बने हैं और आगामी लोकसभा के चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में गरीबों की सरकार बनेगी और विपक्ष सिर्फ सपना देखता रह जाएगा उन्होंने आगे कहा कि आने वाले आगामी लोकसभा के चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटों पर कमल खिलेगा 100 में 75 प्रतिशत हमारा होगा 25 प्रतिशत में बटंवारा होगा और बंटवारे में भी हमारा होगा और कहा कि स्वच्छ प्रयागराज और स्वास्थ्य प्रयागराज हमें मिलकर बनाना है और प्रयागराज उसे देश का सबसे सुंदर शहर बनाना है इसलिए हम सब मिलकर स्वच्छता का ध्यान रखें सिंगल यूस प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें

    इसके पूर्व नगर आयुक्त गर्ग,महापौर गणेश केसरवानी , ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और आए हुए सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ  देकर स्वागत किया          

   और विधायक हर्षवर्धन बाजपेई,एमएलसी सुरेंद्र चौधरी, महापौर गणेश केसरवानी, जिला पंचायत अध्यक्ष बीके सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने अपने विचार रखें

    *मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री जी रेहणी पटरी के दुकानदारों से बात किए जिसमें ज्यादातर  दुकानदार स्वनिधि योजना से संतुष्ट दिखाई पड़े और मोदी और योगी सरकार की तारीफ की और उन्होंने जिन दुकानदारों को ऋण उपलब्ध हो गया था उन्हें चेक वितरित किए तत्पश्चात उपमुख्यमंत्री जी भारद्वाज मुनि की प्रतिमा स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए*

     इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता और कमलेश कुमार,राजेश केसरवानी , वरुण केसरवानी,पार्षद आशीष द्विवेदी, प्रमोद साहू, पार्षद मयंक यादव, पार्षद पवन श्रीवास्तव, पार्षद आकाश सोनकर, एवं रेहडी पटरी के दुकानदार और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे