झांसी महानगर: ट्रेन में यात्रा के दौरान यात्री की तबीयत खराब होने पर “ऑपरेशन सेवा” के तहत यात्री को ललितपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

प्रमुख समाचार

झांसी।आज दिनांक 09.10.2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष झाँसी से सूचना प्राप्त हुई की गाडी संख्या 12807 के B /6 कोच में बर्थ नंबर 47 व S/3 बर्थ नंबर 50 पर यात्रा कर रहे यात्रियों की तबियत ठीक नहीं है अटेंड करे। प्राप्त सूचना के अनुपालन में सहायक उप निरीक्षक अतुल कुमार शर्मा हमराह आरक्षक शुभम् बिसला B/6 कोच को अटेंड करने पर यात्री पी. वेंकटेश मोबाइल नंबर 9652690956 अपनी पत्नी के साथ मिले जिसे डॉक्टर संजय सिंह द्वारा चेक करने पर गैस से दर्द होना बताया और दवा दी गई । यात्री ने उपचार हेतु ललितपुर में उतरने से माना किया। बाद आरक्षक प्रेम सागर के साथ S/3 कोच अटेंड करने पर बर्थ नंबर 50 पर यात्री पर टी.आर. भुआरिया वल्द बीरबल भूआरिया मोबाइल नंबर 7970185859 मिले जिन्होंने बताया कि चक्कर आने से ट्रेन की सीट से नीचे गिरने से चोट लग गई है जिन्हें 108 एम्बुलेंस के माध्यम से ज़िला चिकित्सालय ललितपुर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया जहां डॉक्टर शैलेंद्र ने चेक करने पर बताया कि यात्री का ब्लड प्रेशर बड़ा हुआ था इसलिए चक्कर आ गये थे। अभी ठीक है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।