मासूम बच्चों के ऊपर कभीभी गिर सकता है आगनबाडी केंद्र का छज्जा

प्रमुख समाचार

मासूम बच्चों के ऊपर कभीभी गिर सकता है आगनबाडी केंद्र का छज्जा

मो० मुमताज

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चेटर पंचायत के रखात गांव की आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल स्थिति में है। इस आंगनवाड़ी केंद्र में लगभग 16 से 17 नन्हे मुन्ने बच्चे आते हैं। आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर स्थिति में है। भवन का अर्श से लेकर फर्श तक की स्थिति बदहाल है। आंगनबाड़ी केंद्र के आस पास पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। इसपर स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दूर से पानी लाना पड़ता है। भवन इतनी जर्जर है, कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। ग्रामीण एवं सहायिका ने बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी को इससे अवगत करा दिया गया है वह यहां पर आए भी थे और स्थिति से अवगत हैं। इस संबंध में जब मीडिया कर्मियों के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदवा से मोबाइल के माध्यम से बात की गई तो उन्होंने बताया कि फंड आएगा तब इसकी मरम्मत कराई जाएगी अभी फंड नहीं है।