प्रयागराज

प्रमुख समाचार

प्रधानमंत्री खेलो इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं (सांसद रीता बहुगुणा जोशी)

सांसद खेल स्पर्धा इलाहाबाद लोकसभा 21 नवंबर से 26 नवंबर तक

आगामी खेल स्पर्धा इलाहाबाद लोकसभा के अंतर्गत होने वाले सांसद खेल स्पर्धा को लेकर संसद रीता बहुगुणा जोशी ने प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से देश के सभी सांसद गण अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन कर रहे हैं इसी श्रृंखला में इलाहाबाद लोकसभा के संसद के रूप में मेरे द्वारा 21 से 26 नवंबर के बीच 16 वर्ष से 25 वर्ष के आयु के युवाओं के लिए खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है दिनांक 21 नवंबर की सुबह 10:30 बजे सैकड़ो युवाओं की एक रैली आज कन्या डिग्री कॉलेज से निकलकर डॉक्टर के एन काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज तक जाएगी इसके उपरांत प्रथम दिन के खेल प्रारंभ हो जाएंगे खेल ब्लॉक स्तर से लोक सभा स्तर तक खेले जाएंगे जिसमें बड़ी संख्या में टीमों का पंजीकरण चल रहा है और कहा कि प्रथम दिन उक्त खेल नगर में डॉक्टर के न काटजू इंटर कॉलेज नैनी में यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज के मैदान में तथा दूसरे चक्र में ब्वायज इंटर कॉलेज नैनी में खेले जाएंगे दिनांक 22 नवंबर को ब्लॉक करछना कंडारा जसराबाद शंकरगढ़ तथा 23 नवंबर को ऊरवां मेजा मांडा कोंराव ब्लॉक में खेलों का आयोजन किया जा रहा है 25 नवंबर को लोकसभा स्तरीय खो खो महिला व बॉलीबाल पुरुष का फाइनल केपी इंटर कॉलेज के मैदान में होगा तथा 26 नवंबर को पुरुष एवं महिला की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच डॉक्टर के न काटजू इंटर कॉलेज कीडगंज में संपन्न होगा और उन्होंने आगे कहा कि ब्लॉक स्तरीय खेलों का उद्घाटन प्रयागराज के प्रतिष्ठित राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के द्वारा किया जाएगा समापन समारोह में भी देश के नामी गिरामी खिलाड़ियों को लाने का प्रयास है आगे कहा कि लड़कों के लिए वॉलीबॉल और कबड्डी तथा लड़कियों के लिए कबड्डी व खो खो खेलो का आयोजन किया जा रहा है चारों श्रेणी के विजेता खिलाड़ियों को ब्लॉक स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा तथा फाइनल में चारों श्रेणी की विजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ-साथ नगर पुरस्कार दिए जाएंगे विजेता टीमों को 51 हजार तथा उपविजेता टीमों को 31 हजार रुपए का नगर पुरस्कार दिया जाएगा उक्त खेल युवाओं में खेल के प्रति आकर्षण पैदा करने तथा आने वाले समय में देश के लिए मेधावी खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए किया जा रहा है केंद्र व प्रदेश सरकार निरंतर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन खेल सुविधाओं को बेहतर बनाने तथा खिलाड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित करने हेतु अनेकों नीतिगत फैसला ले चुकी है उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा प्रधानमंत्री के खेलो इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में विजय हुए एकल तथा तीन विजेताओं के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें करोड़ों रुपए का पुरस्कार दिए जाते हैं साथ ही भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को भी सम्मानजनक नगर इनाम मिलता है एकल विजेताओं को राजपत्रित अधिकारी की नियुक्ति भी दी जाती है लक्ष्मीबाई पुरस्कार की धनराशि में अच्छी वृद्धि कर बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया जा रहा है खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण पोषण स्पोर्ट्स क्लब की बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही है और उन्होंने कहा कि विगत एक दशक में भारत ने खेल की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां मेडल की संख्या में अच्छी खासी वृद्धि हुई है वही एशियाड खेलों में भी हमारे खिलाड़ियों ने हर वर्ग के खेल में कीर्तिमान स्थापित किए हैं और वहीं पैरा स्पोर्ट्स में भी भारत की सफलता प्रशंसनीय है पैरा ओलंपिक में हमारे देश के खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है खेलो इंडिया और फिट इंडिया एक ऐसा आंदोलन है जो आने वाले एक दशक में भारत की दृष्टि खेलों के प्रति बदलने के साथ-साथ बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को आगे ले जाएगी
प्रेस वार्ता में रोहित पप्पू पांडे, राजेश केसरवानी,अभिषेक शुक्ला, दिनेश तिवारी आदि उपस्थित रहे

       भवदीय 

प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी
सांसद इलाहाबाद