रोटी कपड़ा के बाद मकान देगी हेमंत सरकार

प्रमुख समाचार

रोटी कपड़ा के बाद मकान देगी हेमंत सरकार

मो० मुमताज

लातेहार। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर गुरुवार को समाहरणालय परिसर से उप विकास आयुक्त श्री आलोक शिकारी कच्छप द्वारा दो एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस जागरूकता रथ के माध्यम से अबुआ आवास योजना के सुयोग्य लाभुकों को 24 नवंबर से 23 दिसंबर 2023 से जिले के प्रखंडों के पंचायतों में होने वाले आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर में शामिल होकर अबुआ आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन जमा करने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायतों में शिविर का आयोजन दिनांक 24 नवंबर से 23 दिसंबर 2023 तक किया जा रहा है। इसमें अबुआ आवास योजना के तहत आवेदन लिए जाएंगे। वहीं, योग्य आवास विहीन लाभुकों को तीन कमरे का पक्का मकान बनाने के लिए कुल दो लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहत वैसे लोगों को आवास योजना का लाभ मिलेगा जिसके कच्चे मकान हों, आवास विहीन एवं निराआश्रित परिवार, विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह, प्राकृतिक आपदा के शिकार परिवार, बंधुआ मजदूर, वैसे परिवार जिन्हें राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार द्वारा संचालित आवास योजना योजना यथा प्रधानमंत्री आवास योजना, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, बिरसा आवास योजना, इंदिरा आवास योजना इत्यादि आवास का लाभ नहीं दिया गया हो। आवास निर्माण हेतु कुल सहायता राशि 2 लाख रुपया प्रति ईकाई हैं। आवास का निर्माण तीन कमरे के साथ 31 वर्ग मीटर में किया जाएगा।
मौके पर निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, जिला गोपनीय शाखा प्रभारी श्रेयांश समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।