प्रयागराज

प्रमुख समाचार

यातायात माह नवम्बर 2023 को महामंडलेश्वर किन्नर अखाडा ने निकाला जागरूकता रैली

घायल को अस्पताल पहुचाए साथ मे फिर वीडियों बनाए

प्रयागराज/सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम मंगलवार को किन्नर अखाड़ा के तरफ से जागरूकता रैली को हरी झंडी यातायात जागरूकता प्रभारी पवन कुमार पाण्डेय ने दिखा कर रवाना किया जानसेनगंज से चौक घन्टाघर नीम का पेड़ से वापस जानसेनगंज चौराहे पर समापन किया गया,व्यापारियों व वाहन चालकों से महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कौशल्या ननन्द गिरी टीना माँ ने अपील किया कि अपने दुकान सड़क से हटकर लगाए और वाहन को सड़क के किनारे पार्किंग करें चौक एरिया में कोशिश करें कि वाहन न ही ले कर जाए क्योंकि वहां अधिक भीड़ होती है। गलत साइड से वाहन को न चलाए। कार्यक्रम में टैम्पो टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष रघुनाथ द्विवेदी कहा की वाहन चलाते समय मानक एवं निर्धारित गति के अनुसार ही वाहन चलाएं। मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहने साथ में सुरक्षा लॉक अवश्य लगाये। चार पहिया वाहन चलाते समय हर व्यक्ति सीट बेल्ट बांधकर ही यात्रा करें। यातायात प्रभारी पवन पाण्डेय ने कहा कि अपने परिवार के सदस्यों से सुरक्षा के साथ वाहन चलाने की बात जरूर करें। रैली के समापन पर जो व्यक्ति हेलमेट लगाए थे उन्हें गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया और जो हेलमेट नही लगाए थे उन्हें टीना माँ द्वारा हेलमेट वितरण किया गया। रैली में सिविल डिफेंस डिविजनल वार्डेन,नितीश शुक्ल आदि सैकड़ो लोगों सम्मलित हुए।