ननकीराम ने कहा, सट्टा, कोयला की चोरी में कांग्रेस सरकार का हाथ; पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और TS सिंहदेव को जेल भेजने की मांग,,,

छत्तीसगढ़

रायपुर (मानवाधिकार मीडिया) आपको बता दे कि CGPSC घोटाले के मुद्दे को लेकर भाजपा शुरू से ही आवाज उठाती रही है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर PSC मामलें को लेकर फिर कोर्ट जाने की तैयारी में हैं, ननकी राम कंवर ने कहा, सरकार को हमने सलाह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव को जेल भेजा जाए, प्रशासनिक दृष्टि से कांग्रेस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया. जिन अधिकारियों की संलिप्तता है उन्हें भी जेल भेजा जाना चाहिए। ननकीराम ने कहा, सट्टा, कोयला की चोरी भी कांग्रेस सरकार ने कराई। जो IAS अफसर जेल गए हैं वो भले न बोले पर सट्टा खिलवाने वाले ने अपना मुंह खोला दिया है, PSC मामले में हमने सलाह दिया है कि पूर्व मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री को भी जेल भेजो, उन्हीं के रहते हुए यह घोटाला हुआ है, कुछ कार्रवाई नहीं हुई, प्रशासनिक दृष्टि से कोई कदम नहीं उठाया, इस मामले में तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री ने भी संकेत दे दिया है कि सबको जेल भेजेंगे, सट्टा कोयला घोटाला को लेकर केंद्र के अधिकारी ने चीफ सेक्रेटरी को पत्र लिखा है, इससे स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री ही कोयला चोरी करवाता था, जो IAS अफसर जेल गए हैं वह भले न बोले, लेकिन सट्टा खिलाने वाले ने बोल दिया है कि पैसा भेजता था।