सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न — अभिषेक गुप्ता

उत्तर प्रदेश

सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा विकसित भारत @2047 पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न — अभिषेक गुप्ता 

भारत सरकार के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के एन०एस० एस० ईकाइयों से सहयोग लेते हुए सड़क सुरक्षा जागरूकता तथा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में किया।कार्यक्रम का आयोजन जिला युवा अधिकारी जागृति पाण्डेय के निर्देशन तथा ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के एन एस एस के इंचार्ज डा ० अरविंद कुमार मिश्रा के विशेष सहयोग से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० आनंद शंकर सिंह , प्राचार्य, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के अंतर्गत रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी तथा साइबर क्राइम प्रश्नोत्तरी भी कराया गया जिसके विजेताओं को युवा दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे प्रयागराज के विभिन्न अंचलों से युवाओं ने स्क्रीनिंग में चयनित होने के पश्चात प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल समिति में कमलेश नारायण दुबे, सेवा निवृत्त उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र संगठन, डा ० लवलेश सिंह , प्रोफेसर , ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, प्रोफेसर, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज तथा डा ० अरविंद कुमार मिश्रा, एनएसएस प्रभारी, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज रहें। इन गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को युवा दिवस के अवसर पर ट्रॉफी तथा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु पुलिस विभाग के संदर्भ व्यक्ति पवन पांडेय तथा साइबर क्राइम हेतु साइबर क्राइम सेल जय प्रकाश सिंह , ट्रांसपोर्ट विभाग से आई टी ओ  रणवीर सिंह चौहान ने सभी युवाओं को प्रशिक्षित किया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने  सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को समझाते हुए युवाओं को विस्तार से रोड सेफ्टी हेतु रोड चिन्हों को समझाया। साइबर सेल से जय प्रकाश सिंह ने साइबर अटैक और साइबर संबंधी एहतियात को विस्तार से समझाया। इन युवाओं को माघ मेले में तथा शहर में विभिन्न चौराहों पर पुलिस विभाग द्वारा  सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान तैनात किया जाएगा। नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा कुल 525 युवाओं को सड़क सुरक्षा सप्ताह में ट्रैफिक मार्शल के रूप में तैनात किया जाएगा। यह प्रशिक्षण 2 दिवसों में आयोजित किया जायेगा आज प्रशिक्षित हुए युवाओं के अतिरिक्त युवा दिवस के अवसर पर भी स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित किया जायेगा।

कार्यक्रम में मुख्य सहयोग ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज प्रयागराज का रहा । कॉलेज के अलग अलग एनएसएस यूनिट के प्रोग्राम ऑफिसर डा ० रफाक अहमद, डा ० आलोक मिश्रा, डा ० शैलेश मिश्रा, डा रुचि गुप्ता, डा कृष्ण सिंह, डा ० गायत्री सिंह का मुख्य सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के स्वयं सेवक अमरेश दुबे ने किया।

कार्यक्रम में एन एस एस तथा नेहरू युवा केन्द्र प्रयागराज के स्वयं सेवकों अमन, राजन, निर्मल, आदित्य त्रिपाठी ,एनएसएस के श्वेतांक, केतन,अमित, पूजा, बबिता, कुसुम, गुडिया, सौरभ, विपिन का योगदान रहा।