अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पांच दिवसीय राम उत्सव का भव्य शुभारंभ अभिषेक– गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

प्रमुख समाचार

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पांच दिवसीय राम उत्सव का भव्य शुभारंभ अभिषेक– गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

आराध्य प्रभु श्री राम जी के राज्याभिषेक का उल्लास जन जन तक पहुँचे अतः अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सभी व्यापारी पदाधिकारीयों द्वारा द्वारा आज सिविल लाइंस में एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय संदीप बंसल के आवाहन पर ढोल बाजे के साथ दीप पटाखे और ध्वज वितरण का कार्य किया और जन सामान्य से निवेदन किया कि , 20 जनवरी को सारस्वत पैलेस पुलिस लाइन के सामने सैंड आर्टिस्ट द्वारा भगवान रामचंद्र जी के मंदिर का भव्य प्रारूप बनाया जाएगा जिसके दर्शन के लिए सभी नागरिकों से अपील ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर दर्शन करके प्रसाद ग्रहण करें ।

इसके अतिरिक्त 22 जनवरी को सभी अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर दीए जलाएं ध्वज लगायें और दीपावली मनाएं । इस अवसर पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल द्वारा स्लम एरिया के उन बच्चों को भी पटाखे वितरित किए गए और प्रभु श्री राम की महिमा बताई गई । उक्त अवसर पर महानगर अध्यक्ष और प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी द्वारा सभी परिवार से अपील की गई अपने घरों में अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा संस्कृति सभ्यता और हमारे देवताओं के बारे में बताया जाए। पार्षद पंकज जयसवाल ने ध्वज वितरित करते हुए आवाहन किया अपने-अपने घरों में ध्वज अवश्य लगायें एवं यदि ध्वज की आवश्यकता हो तो क्षेत्रीय कार्यालय से ध्वज ले लें।

 इस मौके पर रमेश केसरवानी  विपिन गुप्ता उज्ज्वल सचदेवा आशुतोष सिंह महामंत्री पवन श्रीवास्तव उपाध्यक्ष अभिषेक सक्सेना उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता,  मूंछ नर्तक दुकान जी सत्यम जयसवाल निशा सिंह पूनम द्विवेदी सिमरन चौधरी,पार्षद दीपिका पटेल पूनम कैथवास पूर्व पार्षद सुनीता श्रीवास्तव रूपाली अवस्थी आदि गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

*प्रेषक*

*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल*

*महिला महानगर अध्यक्ष स्वाती निरखी*

*महानगर अध्यक्ष नीरज जयसवाल*