दिनांक 20.01.2024थाना बेहटा मुजावर जनपद उन्नाव हत्या के प्रयास का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रमुख समाचार

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता राम किशोर तिवारी की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय बांगरमऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बेहटा मुजावर पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 05.01.2024 को श्री सम्बन्ध कुमार पुत्र स्व0 नन्हेलाल निवासी ग्राम कबीरपुर खम्भौली थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव द्वारा थाना बेहटा मुजावर पर तहरीरी सूचना दी कि उसके गाँव के 1.अनूप कुमार पुत्र उदयवीर, 2. अमन कुमार पुत्र उदयवीर, 3.अमरदीप उर्फ तनकू पुत्र गयाप्रसाद निवासी गण कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव ने बांगरमऊ सण्डीला रोड के किनारे आगरा एक्सप्रेस वे अण्डर पास के पास रखी जलपान व जनरल स्टोर की दुकान मे पेट्रोल डाल कर जान से मारने की नियत से आग लगा दी थी। जिससे सारा सामान जल कर नष्ट हो गया तथा वादी श्री सम्बन्ध कुमार उपरोक्त को उक्त लोगो ने जलती आग मे धकेल देने से वादी मुकदमा के हाथ पैर झुलस गये हैं। इस समबन्ध मे मु0अ0सं0 06/2024, धारा 307/436/504 भादवि का पंजीकृत किया गया । विवेचना उ0नि0 श्री रोहित कुमार पाण्डेय द्वारा प्रचलित हुई। विवेचना के क्रम में दिनांक 12.01.2024 को अभियुक्तगण 1.अमरदीप उर्फ तनकू पुत्र गयाप्रसाद निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 45 वर्ष,2. अमन कुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है। आज दिनांक 20.01.2024 को उ0नि0 श्री रोहित पाण्डेय मय हमराह फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में शेष वांछित अभियुक्त अनूप कुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष को गोसाकुतुब नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. अनूप कुमार पुत्र उदयवीर निवासी ग्राम कबीरपुर थाना बेहटा मुजावर जिला उन्नाव उम्र करीब 32 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.उ0नि0 रोहित कुमार पाण्डेय
2.का0 रामेन्द्र सिंह