महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयागराज कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

प्रमुख समाचार

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रयागराज कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया– अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा प्रयागराज में विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण हेतु कराये जा रहे स्थायी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण आज मेला अधिकारी, कुम्भ मेला, श्री विजय किरन आनंद द्वारा किया गया। प्रथम चरण में मुख्यतः 36 स्थानों पर सड़क के किनारे प्लिन्ध बनाकर पूर्व से रखे हुये ट्रांसफार्मरों के स्थान पर 72 अद्द 250 के०वी०ए० के परिवर्तक डबल पोल पर लगाये जा रहे हैं, जिससे कि सड़क के किनारे आवागमन में हो रहे व्यवधान को दूर करते हुये शहर के सौन्दर्याकरण को गति प्रदान की जा सके। 22 स्थानों पर 250 से 400 के०वी०ए० ट्रांसफार्मर की क्षमतावृद्धि की जा रही है। 10 स्थानों पर 100 के0वी0ए0 के स्थान पर 250 के०वी०ए० के परिवर्तक लगाये जा रहे हैं। निरीक्षण में उक्त सभी कार्यों की गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पायी गयी तथा कार्य की प्रगति भी पर्ट चार्ट से अधिक पायी गयी, जिस पर मेला अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

मेलाधिकारी ने 132 के0वी0, जी०आई०एस० करेली से ओल्ड खुशरूबाग एवं खुशरूबाग हेतु द्वितीय स्त्रोत के रूप में बनाई जा रही भूमिगत केबिल के कार्य का भी निरीक्षण किया। इस कार्य की प्रगति पर्ट चार्ट के अनुरूप पायी गयी। उक्त कार्य के पूर्ण हो जाने पर ओल्ड खुशरूबाग एवं खुशरूबाग से पोषित क्षेत्रों यथा बेनीगंज, लूकरगंज, नक्खास कोना, खुल्दाबाद एवं दाराशाह अजमल इत्यादि क्षेत्रों में आकस्मिक बिजली कटौती की समस्या से राहत मिल सकेगी। मेलाधिकारी द्वारा 132 के०वी०ए० ओल्ड जी०आई०एस० से 132 मिण्टो पार्क को जोड़ने वाली 132 के0वी0 भूमिगत केबिल के कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि इस कार्य को यथाशीघ्र कराते हुए कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य हेतु खोदी गयी सड़क का मानक के अनुरूप पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र करा लिये जाये, जिससे कि आवागमन में हो रही असुविधा से तत्काल राहत मिल सके।

मेलाधिकारी ने महाकुम्भ मेला हेतु निर्माणाधीन भण्डार केन्द्र का निरीक्षण कर सन्तोष व्यक्त किया गया एवं सभी अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि मेला हेतु कराये जा रहे समस्त स्थायी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक निर्धारित अवधि में अवश्य पूर्ण करा लिया जाय।

इसी क्रम में उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया। सिविल एयरपोर्ट रोड से कालिन्दीपुरम तिराहा मार्ग के विकास एवं सौन्दर्गीकरण, कौशाम्बी पर्यटन स्थल को जनपद प्रयागराज मुख्यालय वाया एयरपोर्ट फोर लेन से जोड़नें का कार्य तथा जी०टी० रोड पर निर्माणाधीन सूबेदारगंज फ्लाइओवर सेतु से अलोपीबाग चौराहा के मध्य सौन्दर्गीकरण के कार्यों हेतु की गई प्लानिंग को पूरी तरह समझा तथा उसपर पर आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों का जॉइंट इन्सपेक्शन कर सभी कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिए।