250 स्थान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का का लाइव  आयोजन किया गया–अभिषेक गुप्ता

प्रमुख समाचार

सदियों की प्रतिक्षा एवं प्रतिज्ञा पूर्ण हुई (डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौड़)

श्री राम जन्मभूमि मंदिर राष्ट्रीय सनातन संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा ( भाजपा)

250 स्थान पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का का लाइव  आयोजन किया गया

सेवा बस्ती के लोगों को कबंल वितरित किए गए

22 जनवरी प्रयागराज,श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र कुमार सिंह गौर ने सेवा बस्ती में रहने वाले लोगों को कंबल वितरण किया और कहा कि

आज का दिन करोड़ों रामभक्तों के लिये कभी ना भूलने वाला दिन है। आज जब हमारे राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं, तब असंख्य रामभक्तों की तरह मैं भी भावविभोर हूँ। इस भावना को शब्दों में समेट पाना संभव नहीं है।  और आगे कहा कि इस पल की प्रतीक्षा में न जाने हमारी कितनी पीढ़ियाँ खप गईं, लेकिन कोई भी डर और आतंक रामजन्मभूमि पर फिर से मंदिर बनाने के संकल्प और विश्वास को डिगा नहीं पाया। और 

आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में यह संकल्प सिद्ध हुआ है। इसके लिये मैं हृदय की गहराइयों से उनका आभार व्यक्त करता हूँ। 

  इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि

आज के इस पावन दिवस में सदियों तक इस संघर्ष और संकल्प को जीवित रखने वाले महापुरुषों को भी नमन करता हूँ, जिन्होंने अनेक अपमान और यातनाएँ सहीं, पर धर्म का मार्ग नहीं छोड़ा। विश्व हिंदू परिषद्, हजारों श्रेष्ठ संत और असंख्य नामी-गुमनामी लोगों के संघर्ष का आज सुखद व सुफल परिणाम आया है।

यह विशाल श्रीराम जन्मभूमि मंदिर युगों-युगों तक अविरल अविनाशी सनातन राष्ट्रीय संस्कृति का अद्वितीय प्रतीक रहेगा।

    मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 250 स्थान पर एलईडी एवं एलसीडी टीवी लगाकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट किया गया इसमें से प्रमुख रूप से मुट्ठीगंज आर्य कन्या चौराहा,मुट्ठीगंज चौराहा, धूमनगंज सिविल लाइन चौराहा, कटरा मनमोहन पार्क, खुल्दाबाद राजरूपपुर ,हिम्मतगंज ,प्रीतम नगर , दारागंज, बालसन चौराहा, आदि अन्य स्थानों पर लोकार्पण कार्यक्रम कल लाइव प्रसारण किया गया

     इस अवसर पर प्रमुख रूप सेअयोध्या राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा कार्यालय, सिविल लाइंस में सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया, इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र कुमार सिंह गौर जी के हाथों से सेवा वस्ती में रहने वाले लोगों को कम्बल वितरित किया गया, पदुम जायसवाल ,कुंज बिहारी मिश्र , वरुण, केसरवानी , देवेश सिंह , राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव,प्रमोद जायसवाल , डी एन मिश्र , राजन शुक्ला, दिग्विजय सिंह,आनन्द दुबे , नटवरलाल भारती, भोला सिंह, जी, अनिल भट्ट , कुलदीप, प्रशान्त शुक्ल  नवीन शुक्ल अजय अग्रहरि,राघवेंद्र मिश्रा, कृतज्ञ नारायण, राकेश भारतीय जी, नीलू शुक्ल जी इत्यादि लोग उपस्थित रहे l