माघ मेला 2024

प्रमुख समाचार

 आज दिनांक 27:01:2024 को रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के मानसरोवर सभागार में द्वितीय स्नान पर्व पौष पूर्णिमा के सकुशल व निर्विघ्न सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज श्री रमित शर्मा IPS की अध्यक्षता में मेला में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों की ‘डी-ब्रीफिंग’ गोष्ठी आयोजित की गयी। इस दौरान मुख्य स्नान पर्व पर ड्यूटी के दौरान परिलक्षित कमियों के सम्बन्ध में समस्त थाना/शाखा प्रभारियों से वार्ता की गई व उक्त कमियों को अतिशीघ्र निवारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। झूंसी जोन के समस्त थाना प्रभारियो से वार्ता करते हुए श्रीमान पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेला क्षेत्र में कल्पवासियों का आगमन हो गया है सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि कल्पवासियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो कल्पवासी क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी सचेत रहते हुए मानवीय व्यवहार करें जिससे मेला पुलिस की उत्कृष्ट छवि निखरकर सामने आए | इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक/प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS, नोडल पुलिस अधिकारी श्रद्धा नरेन्द पाण्डेय IPS, पुलिस उपायुक्त नगर दीपक भूकर IPS, पुलिस उपायुक्त गंगानगर अभिनव त्यागी IPS, पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिषेक भारती IPS व मेला में नियुक्त समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, इकाई प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस दौरान प्रभारी माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र IPS के द्वारा पौष पूर्णिमा स्नान पर्व सकुशल संपन्न होने पर सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई दी ।