एक्यूप्रेशर केंद्र के डा . भगवानदीन के समाजसेवी कार्य सम्मान योग्य है- जीसी सिंह चौहान

उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार रायबरेली रायबरेली

एस के सोनी

डा.यादव लोगों के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम चला रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है-एसके सोनी

सराहनीय कार्यों के लिए डा0 भगवानदीन यादव को चौहान  गुट ने किया सम्मानित

रायबरेली। रिफार्म क्लब में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के एक्यूप्रेशर चिकित्सक डा0 भगवानदीन यादव को सराहनीय कार्यों के लिए चौहान गुट ने सम्मानित किया। इस अवसर पर डा0 भगवानदीन यादव ने एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति पर जानकारी देते हुए कहा कि एक्यूप्रेशर चिकित्सा भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो बिना औषधि के रोगों का निदान करती है। इस चिकित्सा पद्धति के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, बी पी, मधुमेह, अस्थमा, घुटनों का दर्द, आंख, कान, नाक, गला एवं पेट संबंधित अन्य बीमारियों का इलाज किया जाता है। इस अवसर पर उ0प्र0 उद्योग व्यापार मण्डल चौहान गुट के जी.सी. सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष ने डा0 यादव को प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया और उन्होंने कहा कि डा0 यादव लोगों के कल्याण के लिए यह कार्यक्रम चला रहे हैं जो एक सराहनीय कार्य है जिससे लोग लाभान्वित होते हैं और निरोग रहने के गुण भी सीखते हैं।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने कहा डा साहब के यह कार्य व मृदुबानी लम्बे समय से रिफार्म क्लब की शोभा बढ़ाते है, उन्होंने सभी अधिकारी, व्यापारी बंधु व प्रत्रकारों का सम्मान किया जिसकी सभी चर्चा करते है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो0 उमर, शिवशेष, बिंदा प्रसाद, गिरिजा शंकर, जितेन्द्र कुमार, अधिवक्ता आलोक गुप्ता आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनुज कुमार यादव ने किया। उन्होंने कहा कि रिफॉर्म क्लब में एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक चल रहा है जिसमें लोग इलाज के साथ-साथ निरोग रहने के गुण भी सीख रहे हैं।