झांसी महानगर: घर में चूल्हे की चिंगारी से आग लगने से जानवर की मौत और स्कूटी जलकर खाक

प्रमुख समाचार

आग लगाने से घर वा स्कूटी जली, और एक जानवर मरा

झांसी ।बिजना(टहरौली)निकटवर्ती ग्राम विस्थापित स्थल बिजयगढ़ लालपहाड़िय पर आशाराम पाल पुत्र झल्ली के घर में आग लगने से भैंस के 2 बच्चे बुरी तरह से झुलस गए जिसमे 1 की मौत हो गई तथा स्कूटी क्रमांक up 93 BW 9834 भी बुरी तरह से झुलस गई
ज्ञात हो कि आशाराम पाल अपने घर में ही टपरा बना कर उसमेंभेंसे पाले तथा उसी में अपनी मोटरसाइकिल भी रखे रहता है।आज रात चूल्हे की चिंगारी से टपरे में आग लग गई सर्दी का मौसम होने की वजह से परिवार के सभी सदस्य कमरे में सो गए,रात में आग ने अपना बिकराल रूप धारण कर लिया तथा टपरे में बंधे जानवरों को अपनी चपेट में ले लिया
टपरे में बंधे दो पडेरू उस आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गए जिसमे से एक की तत्काल मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गए,पास में ही रखी स्कूटी जलकर खाक हो गई।
पिछले दिनों ही आशाराम के पुत्र की सड़क हादसे में असमय मृत्यु हो गई थी जैसे तैसे समय के साथ उसके घाव भरे थे लेकिन इस हादसे ने उसको एक बार फिर मजबूर कर दिया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।