प्रयागराज मंडल में सीएसआर फण्ड से लगेगीं बॉटल क्रसिंग मशीनें — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

प्रमुख समाचार

प्रयागराज मंडल में सीएसआर फण्ड से लगेगीं बॉटल क्रसिंग मशीनें — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

प्रयागराज मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर बायोक्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से सीएसआर फण्ड (कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अंतर्गत 50 बॉटल क्रसिंग मशीन के लगाए जाने के लिए  सक्षम अधिकारी के अनुमोदन के पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने अनुमति प्रदान कर दी है। 

इन 50 बॉटल क्रसिंग मशीनों में से प्रयागराज जंक्शन पर 10 मशीनें, कानपुर सेंट्रल पर 10 मशीनें, मिर्ज़ापुर स्टेशन पर 2 मशीनें, प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर 2 मशीनें, इटावा स्टेशन पर 2 मशीनें, टूंडला स्टेशन पर 2 मशीनें, अलीगढ़ जंक्शन स्टेशन पर 4 मशीनें, मानिकपुर स्टेशन पर 1 मशीन, सूबेदारगंज  स्टेशन पर 2 मशीनें, फ़तेहपुर स्टेशन पर 2 मशीनें, कानपुर अनवरगंज स्टेशन पर 1 मशीन, खुर्जा जंक्शन  स्टेशन पर 1 मशीन, दादरी स्टेशन पर 1 मशीन, सोनभद्र स्टेशन पर 1 मशीन, चुनार स्टेशन पर 1 मशीन, विंध्याचल स्टेशन पर 1 मशीन, नैनी स्टेशन पर 1 मशीन, गोविंदपुरी स्टेशन पर 2 मशीनें,  पनकीधाम  स्टेशन पर 1 मशीन, मैनपुरी स्टेशन पर 1 मशीन, शिकोहाबाद  स्टेशन पर 1 मशीन, और फीरोज़ाबाद  स्टेशन पर 1 मशीन लगायी जाएगी। 

मंडल के विभिन्न स्टेशनो पर बॉटल क्रसिंग मशीन लगने से प्लास्टिक बोतल का सही तरीके से निस्तरण हो सकेगा । इन मशीनों में बोतल क्रसिंग से एकत्रित प्लास्टिक से अन्य उत्पाद बनाए जाएंगे।  इस  प्रयास से रेलवे स्टेशनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने और स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी ।