झांसी महानगर: अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा द्वारा घायल व्यक्ति का इलाज कर उसे घर तक पहुंचाया और आम जनमानस से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता करने की अपील करी

प्रमुख समाचार

झांसी 7 फरवरी2024

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को नजर अंदाज न करें

झांसी।आए दिन सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं और लोग असमय ही काल कवलित हो रहे हैं और ऐसे मे अधिकाश लोग उन्हें नजरअंदाज कर आगे बढ़ जाते हैं,जहां तक संभव हो हमें रोग ग्रस्त या सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की यथा योग्य मदद करके मानवीय कर्तव्य का परिचय देना चाहिए।


ऐसा ही एक मामला आज कचहरी चौराहा झांसी पिक टॉयलेट के सामने का है जहां सड़क दुर्घटना में घायल पौनी नामक व्यक्ति लहुलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था सभी उसे नजर अंदाज करके निकल रहे थे इस दौरान सिविल डिफेंस की घटना नियंत्रण अधिकारी व वरिष्ठ अग्नि सचेतक कु प्रगति शर्मा द्वारा उक्त घायल व्यक्ति को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा देकर होश में लायी व उसका नाम पता पूछा तत्पश्चात उसकी मरहम पट्टी करके टैक्सी द्वारा सकुशल खुशीपुरा झांसी स्थित उसके घर तक पहुंचाया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।