स्प्रिंकलर सिस्टम को किसानों ने बताया लाभकारी, अटल भू जल योजना का मिल रहा किसानो को लाभ

प्रमुख समाचार

स्प्रिंकलर सिस्टम को किसानों ने बताया लाभकारी, अटल भू जल योजना का मिल रहा किसानो को लाभ

स्प्रिंकलर सिस्टम लगने से किसने के चेहरों में खुशी देखी जा रही है उनके द्वारा इसे बहुत लाभकारी बताया गया है उनके द्वारा बताया गया कि सिस्टम लगाने से उनकी समय की बचत होती है और उसके साथ ही पहले फसल में पानी देने के लिए छोटी-छोटी नहरे बनाई जाती थी जिसे फसल लगाने में नुकसान होता था अब वह जगह फसल लगाने के काम में आ रही है और सिस्टम लगाने से फसलों में सही तरीके से पानी पहुंच जाता है इन्होंने अब मेहनत नहीं करनी पड़ती सिस्टम चालू करते ही फसलों में पानी प्रारंभ हो जाता है और इसका फायदा फसलों को भी हो रहा है
वही उद्यानिकी खादय प्रसंस्करण विभाग ज़िला अधिकारी अजय रोहित ने बताया है कि पिछले 2 वर्षो में तकरीबन 9 सौ से अधिक किसानो को इसका लाभ मिल चुका है तकरिबन 500 से अधिक चयनित किसानो को इसका लाभ मिलने बाला हैं साथ ही बताया है कि अटल भू जल योजना से किसानो को काफ़ी लाभ हों रहा है और इस योजना का लाभ लेने के किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है जिसके बाद लॉटरी सिस्टम से किसान चयनित होते हैं और उन्हें लाभ मिलता है