उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग से सम्बन्धित 09 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस व SOG जनपदीय/ नगर/ गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल

प्रमुख समाचार

उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग से सम्बन्धित 09 अभियुक्त थाना झूंसी पुलिस व SOG जनपदीय/ नगर/ गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार — अभिषेक गुप्ता, प्रयागराज मंडल 

 कब्जे से 07 स्मार्ट फोन, 02 कार, 16 एडमिट कार्ड , 04 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 04 वॉइस रिसीवर व कुल 80000/- रुपये नकद बरामद

थाना झूंसी पुलिस व SOG जनपदीय / नगर / गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गैंग से सम्बन्धित 09 अभियुक्तों को दिनांक 16.02.2024 को त्रिवेणीपुरम मैदान थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से  07 स्मार्ट फोन, 02 कार, कुल 16 एडमिट कार्ड (जिनमें से 04 एडमिट कार्ड कूटरचित), 04 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 04 वॉइस रिसीवर व कुल 80000/- रुपये (अस्सी हजार रुपये) नकद बरामद किये गये । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 – 61/2024 धारा- 419/420/467/468/471/120बी भा0द0सं0 व 66 (D) आई0टी0 एक्ट पंजीकृत किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*अपराध का विवरण-*
अभियुक्तों द्वारा उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आयोजित आरक्षी भर्ती परीक्षा दिनांक 17/18.02.2024 में पास कराने का झांसा देकर धनार्जन व वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी अभ्यर्थी / साल्वर को अभ्यर्थी के स्थान पर बैठाकर परीक्षा पास कराने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों (1) विजय कांन्त पटेल, (2) विकाश कुमार, व (3) मनीष पटेल उपरोक्त द्वारा पूर्व में भी विभिन्न परीक्षाओ में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस / कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अपराध कारित किया गया है । जिनके विरूद्ध प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अभियोग पंजीकृत है ।
*बरामदगी का विवरण –*
07 स्मार्ट फोन, 02 कार, 16 एडमिट कार्ड ( जिनमें से 04 कूटरचित ) , 04 इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 04 वॉइस रिसीवर व कुल 80000/- रुपये नकद ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1. विजय कांन्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत निवासी अतनपुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 32 वर्ष । 
2. विकाश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी कपसा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 23 वर्ष ।
3. निगम पटेल पुत्र छेदी लाल निवासी बडी जमुई थाना सोरांव जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 25 वर्ष ।
4. विजय बहादुर यादव पुत्र तुलसी राम निवासी कपसा जोगापुर थाना बहरिया जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
5. मनीष पटेल पुत्र कृपा शंकर निवासी ढेलहा कठरौली थाना फूलपुर जनपद प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।
6. 04 अभ्यर्थी ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 – 61/2024 धारा- 419/420/467/468/471/120 बी भा0द0सं0 व 66 (D) आई0टी0 एक्ट थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*आपराधिक इतिहास-*
*अभियुक्त विजय कांन्त पटेल उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 – 237/2022 धारा 419/420 भादसं एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट एवं 10/3/4 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 – 397/2022 धारा 201/420/120 बी भादसं एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट एवं 10/3/6/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना गोविन्द नगर कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
3. मु0अ0सं0 – 308/2022 धारा 10/4 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना शिवपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।
*अभियुक्त विकाश कुमार उपरोक्त-*
मु0अ0सं0 –259/2023  धारा 34/419/420/120 बी भा0द0सं0 एवं 66 डी आई0टी0 एक्ट एवं 3/9 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 थाना पनकी कमिश्नरेट कानपुर नगर ।
*अभियुक्त मनीष पटेल उपरोक्त-*
1. मु0अ0सं0 – 175/2021 धारा 419/420/467/478/474 भा0द0सं0 थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज । 
2. मु0अ0सं0 – 67/2022 धारा 2/3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना शिवकुटी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. व0उ0नि0 जग नारायण, उ0नि0 नवीन कुमार सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, प्रभारी SOG जनपदीय टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 आशीष कुमार चौबे, प्रभारी SOG नगर मय टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 हेमेन्द्र प्रताप सिहं, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. हे0का0 अखिलेश राय, हे0का0 विनोद दुवे, हे0का माकूब अहमद, हे0का0 रवि देव यादव, SOG जनपदीय टीम कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. हे0का0 रविन्द्र यादव, हे0का0 शिद्धार्थ शंकर राय, हे0 का0 आनन्द सिंह, हे0का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. हे0का0 संजय सिंह व का0 राहुल सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 धर्मेन्द्र सिंह, का0 पियूष बाजपेयी, का0 देवर्षि दिवाकर, SOG जनपदीय टीम कमिश्नरेट प्रयागराज।
9. का0 पियूष पंकज चौहान, का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।