स्वर्ण व्यवसायी से 10 लख रुपए की ठगी करने वाले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार!

बस्ती

शमसुलहक़ ख़ान की रिपोर्ट

स्वर्ण व्यवसायी से 10 लख रुपए की ठगी करने वाले पांच शातिर बदमाश गिरफ्तार!

जनपदीय स्वाट टीम/सर्विलांस टीम एवं थाना कोतवाली की संयुक्त कार्यवाही में तुलसीपुर के स्वर्ण व्यवसायी के साथ 10 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को 02 लाख 58 हजार रुपये नगद, आभूषण व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद करते हुए किया गया गिरफ्तार!

आज दिनांक 26.02.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दन कुमार, स्वाट टीम प्रभारी उमाशंकर त्रिपाठी व उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम के संयुक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली बस्ती पर पंजीकृत मु0अ0सं0 75/2024 धारा 406/420 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तों को समय 09.25 बजे अमहट घाट पुलिया के पास से मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 75/2024 धारा 411/171/467/468/471/473 भा0द0वि0 की बढोत्तरी कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. विनोद कुमार पुत्र राम उजागीर निवासी भटहा जंगल वार्ड नं0 5 आदि शक्ति नगर धोबी पूरवा बभनान थाना गौर जनपद बस्ती।
  2. बाबर खाँ पुत्र वसल खाँ निवासी अडाझार कला पोस्ट तुलसीपुर थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर।
  3. अनील कुमार पाण्डेय पुत्र काकुस्थनन्दन पाण्डेय निवासी बोकनार थाना लालगंज जिला बस्ती।
  4. दुर्विजय उर्फ डब्लू पुत्र लाल बहादुर सिंह निवासी अमरडोबा थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती।
  5. सुड्डू गौड़ पुत्र कैलाश निवासी सोभनपार थाना लालगंज जनपद बस्ती।

बरामदगी का विवरण –

  1. 02 लाख 58 हजार रुपये नगद ।
    2.एक अदद पीली धातु का चैन, दो अदद पीली धातु की अंगुठी, एक जोड़ी पायल सफेद धातु ।
  2. दो अदद आधार कार्ड
    4.घटना में प्रयुक्त एक अदद हुण्डई सेन्ट्रो वाहन जिसपर UP51L5152।
    5.एक अदद मोटरसाइकिल पलसर नम्बर UP51AM6920।
    6.एक अदद मोटरसाईकील विक्रान्त वाहन संख्या UP51AK9214 ।
  3. एक मोबाईल कीपैड।

पूछताछ का विवरण/अपराध का तरीका– पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमलोगों द्वारा स्वर्ण व्यवसायियों को सोना चाँदी बेचने के नाम पर गुमराह करके बुलाकर धोखाधड़ी करके उनसे पैसे प्राप्त कर लेकर भाग जाते है, जिसके क्रम में हमलोगों द्वारा तुलसीपुर के स्वर्ण व्यवसायी आकाश सोनी से बाबर द्वारा सन्तोष बनकर व दुरविजय उर्फ डब्लू मुन्ना बनकर और सुरेन्द्र यादव उर्फ मास्टर सद्दाम बनकर वार्ता किया गया और बहला फुसलाकर सस्ते में सोना बेचने का लालच देकर प्रेक्षागृह बस्ती के पास बुलाया गया जहाँ पर हमलोग स्वर्ण व्यवसायी के साथ बात कर रहे थे कि हमारी ही टीम के सदस्य जो पुलिस की वर्दी में थे अचानक से मोटरसाईकील से आये और योजनाबद्ध तरिके से हमलोगो के साथ पूछताछ करने लगे जिससे स्वर्ण व्यवसायी डर गया और बोला कि मै इनलोगो के साथ नही हूँ फिर पुलिस बन के आये हमारे ही टीम के लोग हमलोगो को गाड़ी में बैठाकर ले गये । इस प्रकार हमने स्वर्ण व्यवसायी को बेवकूफ बनाकर घटना कारित किया ।

अभियुक्त सुड्डू गौड़ पुत्र कैलाश का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0 394/2012 धारा 379/411 IPC थाना लालगंज जनपद बस्ती।

गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण:-

  1. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दन कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती।
  2. उ0नि0 उमाशंकर त्रिपाठी स्वाट टीम प्रभारी जनपद बस्ती ।
  3. उ0नि0 शशिकान्त प्रभारी सर्विलांस सेल जनपद बस्ती।
  4. उ0नि0 सुनील कुमार गौड़ चौकी प्रभारी सिविल लाईन थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।
  5. हे0का0 रमेश कुमार यादव, हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 रमेश कुमार, हे0का0 पवन तिवारी, हे0का0 अवनीश सिंह, का0 किशन सिंह, का0 सुभेन्द्र तिवारी, का0 अभिलाष सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।
  6. का0 संतोष यादव सर्विलांस सेल जनपद बस्ती।
  7. का0 शेरु चौहान थाना कोतवाली जनपद बस्ती।