उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

प्रमुख समाचार

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह आयोजित– प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता

आगरा मण्डल को प्रदान की गयी सर्वोत्तम मण्डल शील्ड

प्रयागराज मण्डल को मिली समग्र सुधार मण्डल शील्ड

72 रेल कर्मी हुए पुरस्कृत

आज दिनांक 07.03.2024 को उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समारोह 2023 उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे श्री रविंद्र गोयल की अध्यक्षता एवं अध्यक्षा उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन श्रीमती शिखा गोयल, अपर महाप्रबंधक, समस्त प्रमुख विभागाध्यक्ष, मंडल से पधारे मंडल रेल प्रबंधक गणों की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित हुआ।  इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने उत्तर मध्य रेलवे के कुल 72 रेल कर्मी पुरस्कृत हुए ।  

इस अवसर पर महाप्रबंधक महोदय ने अपने संबोधन में उत्तर मध्य रेलवे की उपलब्धियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि, “रेल सप्ताह समारोह का आयोजन न केवल हमे अपना आकलन करने का अवसर देता है बल्कि इस अवसर पर अपने कार्य से रेलवे को उत्कृष्ट बनाने वाले रेल कर्मियों को चुनने व सम्मानित करने का अवसर प्रदान करता है। हम विभिन्न विभागों के कार्य निष्पादन का आकलन करते हुए दक्षता शील्डों का भी निर्धारण विभिन्न मंडलों एवं कारखाना को इस विश्वास के साथ प्रदान करते हैं कि आने वाले दिनों में उनके कार्य और अधिक परिमार्जित एवं प्रभावी होंगे। आज इस अवसर पर पुरस्कृत होने वाले सभी अधिकारियों व रेलकर्मियों को मैं हार्दिक बधाई देता हूँ। साथ ही, अन्य सभी रेलकर्मियों का आभार व्यक्त करता हूँ जिनके अथक परिश्रम से उत्तर मध्य रेलवे विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो रहा है।“ 

उन्होंने आगे कहा कि, “उत्तर मध्य रेलवे के पास एक सशक्त, कर्मठ व ईमानदार रेलकर्मियों की टीम है। मुझे आशा ही नहीं, अपितु पूर्ण विश्वास है कि अपने कार्य के प्रति समर्पित व प्रतिबद्ध रेल कर्मियों के प्रयासों, सकारात्मक ऊर्जा व सहयोग से हम भविष्य में आने वाली सभी चुनौतियों का सफलता पूर्वक सामना करेंगे तथा उत्तर मध्य रेल को सुरक्षित तथा जन उपयोगी प्रणाली बनाने में निरन्तर प्रयास करते रहेंगे। हमें यह विशेष रूप से ध्यान रखना होगा कि हमारी नीतियाँ और हमारे कार्य जनहित में हों, क्योंकि हमारे सम्मानित ग्राहकों की संतुष्टि पर ही हमारा अस्तित्व निर्भर है। हमें हर पल ध्यान रखना होगा कि हमारी निस्वार्थ, निष्काम सेवा तथा रचनात्मक कार्यों से ही देश समर्थवान बनें।“

इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में  प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा महाप्रबंधक महोदय का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत महाप्रबंधक तथा अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। इसके उपरांत प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अनुराग त्रिपाठी द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभी आगंतुकों का स्वागत किया गया। 

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम मे सुश्री अपराजिता पटेल द्वारा शिव स्तुति (वंदना) प्रस्तुत की गयी तथा सुश्री अपराजिता पटेल एवं सुश्री मिताली वर्मा द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी, जिसको सभी उपस्थित रेलकर्मियों एवं आगंतुकों द्वारा सराहा गया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले मण्डलों, कारखानों व इकाईयों को शील्ड प्रदान की गयी। प्रयागराज मण्डल द्वारा सर्वाधिक शील्ड प्राप्त की गयी तथा मण्डल को समग्र सुधार मण्डल शील्ड प्रदान की गयी। वर्ष के सर्वोत्तम मण्डल के रूप में आगरा मण्डल को सर्वोत्तम मण्डल शील्ड प्रदान की गयी।

प्रयागराज मंडल को ट्रैक मशीन शील्ड, समग्र इंजीनियरिंग दक्षता शील्ड, ट्रैकशन डिस्ट्रीब्यूशन शील्ड सामान्य सेवा एवं उर्जा दक्षता शील्ड, अंतर मंडलीय चिकित्सा शील्ड , वेस्ट कोचिंग रैक कप, माल भाडा परिचालन शील्ड, परिचालन विभाग दक्षता शील्ड , सुरक्षा दक्षता शील्ड, यात्री सुरक्षा शील्ड, सर्वश्रेष्ठ मंडल राजभाषा शील्ड, जन संपर्क समग्र दक्षता शील्ड प्राप्तत हुई।

झांसी मंडल को सर्वोत्तम मंडल लेखा विभाग शील्ड, रेल पथ (ट्रैक )शील्ड, रनिंग रूम शील्ड, सर्वोत्तम स्टेशन प्रमाण पत्र (महोबा), रोलिंग स्टाक दक्षता शील्ड सिगनल दक्षता शील्ड, मंडल स्क्रैप संग्रहण शील्ड प्राप्तर हुई ।

आगरा मंडल को वाणिज्य शील्ड, स्टेशन साफ़-सफाई शील्ड (आगरा कैंट), ब्रिज शील्ड, वेस्ट कोचिंग डिपो कप(आगरा डिपो), समय पालन में सुधार शील्ड, संरक्षा दक्षता शील्ड, स्थापना  कार्यो में सर्वोत्तम शील्ड, दूरसंचार दक्षता शील्ड, खेलकूद शील्ड प्राप्तक हुई ।

इनके साथ ही इंजी./निर्माण दक्षता शील्डल – उप मु.इंजी./नि. कानपुर, भण्डा्र दक्षता शील्ड  – इलेक्ट्रिक लोको शेड, झाँसी,  सर्वोत्‍तम चिकित्सा्लय शील्ड् – केन्द्री य चिकित्सािलय, प्रयागराज, सर्वोत्तडम स्वातस्य्लय  केन्द्रि शील्ड् – ग्वालियर स्वास्थ्य इकाई (झाँसी मण्डल ) को दी गई । 

 धन्यवाद ज्ञापन श्री मुदित चन्द्रा, मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन महोदय किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।