अमर शहीद महिला अंतर्राज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच

प्रमुख समाचार

अमर शहीद महिला अंतर्राज्जीय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का खेला गया फाइनल मैच

फ़ाइनल मैच मैं दिल्ली टीम को सुपर ओवर मैं जबलपुर टीम ने हराया

टीकमगढ़ नगर के ढोंगा ग्राउंड में अमर शहीद महिला अंतर्राजेय लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का 10 व बर्ष का आयोजन किया गया आज फ़ाइनल मैच जबलपुर और दिल्ली के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली की टीम ने 169 रन बनाये जिसमे डिम्पल शेखावत ने शानदार 31 मैं 68 रन की पारी खेली और साथ मैं निशा ने 46 बॉल मैं 56 रन बनाये दिल्ली टीम की गीता ने 4 बिकिट लिए जबाब में जबलपुर टीम ने 169 रन का स्कोर बनाकर मैच सुपर ओवर हुआ ऑयल
सुपर ओवर मैं जबलपुर टीम ने 6 बॉल पर 11 रनो का लक्ष्य दिया दिल्ली टीम मात्र 3 रनो पर अपने 2 बिकिट खोकर ऑल आउट होगई और जबलपुर टीम ने इतिहास के पन्नों मैं हमेशा की विजेता टीम को हराकर सुपर ओवर मैं जीत कर इतिहास के पन्नों मैं खिताब लिखा
फ़ाइनल मैच के एम्पायर रहे मुकेश रावत प्रसन्न राघव स्कोरर प्रशांत सिंह गौर कॉमेंटेटर विजय विश्वकर्मा
टूर्नामेंट संयोजक विनय प्रताप सिंह ने बताया की अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल मैच हम सभी के आराध्य श्री 108 मुनि महराज विद्या सागर जी की विनयजलि मैं फ़ाइनल मैच खेला गया और सभी नगर बाशियों ने अतिथियो ने बाहर से आई बच्चियों ने दीप प्रज्वल करके फाइनल मैच का सुभारम्भ किया और सभी अतिथि ने पुण्य लाभ लेकर आयोजन मैं सम्लित हुए
मैच का शुभराम्भ मुख्य अतिथि विधायक दादा यादवेंद्र सिंह, सूर्यप्रकश मिश्रा, अरविंद्र खटीक, संजय नायक, गौरब शर्मा राजेश साहू, सोनू पारस,गणमान्य मौजूद रहे ..
फाइनल मैच के समापन कर्ता रहे टूर्नामेंट आयोजन समिति के दुवारा प्राइज बाटी गई टूर्नामेंट संरक्षक रामगोपाल शर्मा, सचिन ठगन, प्रवेन्द्र गुप्ता, जीतेन्द्र क्रांति कारी, निःस्वार्थ समाज सेवी संगठन मात्र शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रद्धा सिंह चौहान और साथ सभी मातृशक्ति पदधिकारी मौजूद रही
अमर शहीद महिला लेदर बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट अध्यक्ष सोमिल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमर शहीद महिला अंतर राज्य लेदर क्रिकेट टूर्नामेंट 2024लगातार 10 वर्षों से यह आयोजन करवाते आ रहे है फ़ाइनल मैच इतहासिक रहा जहाँ पहली बार लोगो ने टूर्नामेंट की शराहना की और बाहर से आई टीम को पहली बार बुंदेलखंड मैं महिला लेदर बॉल आयोजन मैं टर्प बिकिट पर खेलने टीकमगढ़ जिला मैं आनंद आया और फ़ाइनल मैच मैं काटे की टक्कर रही और जबलपुर ने शानदार जीत कर खिताब अपने नाम किया
टूर्नामेंट की संरक्षक प्रतीक्षा अंसुल जैन प्रभारी दीपिका शिवानी विनय प्रताप सिंह विपुल तैवरैया सौरभ बेध्य, अंकित खरे, रोहित सिंघई, गिरीश खरे अरविंद्र श्रीवास्तब टूर्नामेंट सचिव हरि सिंह आयुष चतुर्वेदी उपाध्यक्ष वीरसिंह लोधी
सचिव प्रदीप श्रीवास्तब विनय राजपूत देवराज अंकित प्गणमान्य नागरिक मौजूद रहे …