झांसी महानगर:शतप्रतिशत मतदान के लिए स्कूल के बच्चो ने इलाइट चौराहे पर राहगीरों को गुलाब के फूल देकर जागरूक किया

प्रमुख समाचार

स्कूली बच्चों द्वारा गुलाब का फूल देकर किया गया मतदान के प्रति जागरूक

झांसी।भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार ,जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार के कुशल नेतृत्व में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (स्वीप)अभियान के क्रम में आज झांसी स्थित इलाइट के व्यस्ततम चौराहे पर यातायात पुलिस की ट्रैफिक वार्डन कुमारी प्रगति शर्मा द्वारा , क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय के मुख्य आतिथ्य तथा यातायात विभाग झांसी से टी एस आई शशिकांत के विशिष्ट आतिथ्य में सीपरी बाजार झांसी के अहिल्याबाई पब्लिक स्कूल के छात्र -छात्राओं द्वारा इलाइट चौराहे से निकलने वाले प्रत्येक वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया तथा झांसी का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु बच्चों द्वारा नारे भी लगाए गए ।संचालन ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ने किया।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।