श्री राम कथा कल्याणी देवी धाम  — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश

श्री राम कथा कल्याणी देवी धाम  — प्रयागराज मंडल से अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

सनातन धर्म के अगली पीढ़ी का धर्म व कर्म है कि सनातन धर्म की मंदिरों व मूर्तियों को सुरक्षित रखें (शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज)

मां सिद्धिदात्री के रूप में माता कल्याणी ने दिया भक्तों को दर्शन 

श्री मज्जज्योतिष पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी  वासुदेवानंद सरस्वती जी ने मुख्य संरक्षक श्री नव संवत्सर मानस समिति मां कल्याणी देवी मंदिर परिसर में आयोजित समिति के 52 वीं श्री राम कथा में अपने उत्प्रेरित आशीर्वाद में कहा कि पुरानी पीढ़ी के संत महात्माओं ने एवं सनातनी योद्धाओं ने लगभग 500 सालों से निरंतर संघर्ष करके सनातन धर्म के मंदिरों व धर्म स्थानों व धर्मानुयायियों को सुरक्षित बनाए रखा 

   अयोध्या के रामलला का दिव्य व भव्य मंदिर का निर्माण कराकर 22 जनवरी को वहां भगवान राम लला की दिव्य मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर संपूर्ण देश व विश्व में सनातनियों की सहयोग से भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने लाखों सनातनियों संत महात्माओं एवं भक्तों की उपस्थिति में प्राण प्रतिष्ठा करके श्री राम कथा को सदैव के लिए जीवंत व पुष्ट कर दिया

अपने आशीर्वाद में पूज्य शंकराचार्य ने कहा कि अब अगली पीढ़ी का धर्म व कर्म है कि श्री राम मंदिर सहित दुनिया के एन सनातनी मंदिरों व मूर्तियों को सुरक्षित रखें 

  आज भगवान श्री राम के प्राकट्य उत्सव पर पूज्य व्यास डॉक्टर अनिरुद्ध जी महाराज ने कहा कि विप्र धेनु सुर संत हित लीन मनुज अवतार यही भगवान के अवतार का मूल कारण है । विप्र जो बौद्धिक जागरण करें और जो राष्ट्र हित को निरंतर देखें और संत का दायित्व है कि संपूर्ण समाज का हित का चिंतन करें समाज

श्री नव संवत्सर मानस समिति कल्याणी देवी के संयोजक एवं मां कल्याणी देवी मंदिर के अध्यक्ष पंडित सुशील कुमार पाठक व्यास गद्दी पर माल्यार्पण करके आशीर्वाद लिया और कहा कि आज मां कल्याणी देवी जी का सिद्धिदात्री स्वरूप का भव्य श्रृंगार किया गया और नित्य नूतन पूजन अर्चन सत चंडी महायज्ञ किया गया और आगे उन्होंने श्री नव संवत्सर मानव समिति व मां कल्याणी देवी के मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा एवं मेले की व्यवस्था में लगे संस्था के लोगों को आशीर्वाद दिया एवं जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम प्रशासन जल संस्थान प्रशासन विद्युत  साज सज्जा , टेंट पंडाल की व्यवस्था करने वालों के प्रति औंर पार्षद नीरज टंडन ओपी द्विवेदी साहिल अरोरा को अपना सहयोग देने पर आभार जताया 

   आज की कथा में महापौर गणेश केसरवानी एवं उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर उपेंद्र सिंह ने मां कल्याणी का दर्शन किया एवं राम कथा श्रवण किया 

 *कथा का संचालन प्रवक्ता ओंकार नाथ त्रिपाठी ने किया*

   कथा में प्रमुख रूप से अनिल पाठक,कृष्ण कुमार पाठक, राजेश केसरवानी, हरि कृष्ण यादव, एवं समिति के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं भक्तगण रहे