झांसी महानगर: मोठ के पास एक ट्रक असंतुलित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकराया सवारी सहित चालक बुरी तरह घायल

प्रमुख समाचार

झासी कानपुर हाईवे पर मोठ कोतवाली क्षेत्र मे नेशनल हाईवे 27 पर आगे पीछे चल रहे ट्रक मे आगे जा रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिये, जिससे पीछे वाला ट्रक चालक अपना संतुलन खो बैठा और पीछे जा रहा ट्रक आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया और डिवाइडर पर चढ़ गया, जिसमे चालक और ट्रक मे बैठा यात्री बच्चा ट्रक मे फस गया, ट्रक मे फसे लोगो को निकालने का प्रयास जारी है।

मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर वन विभाग के पास झासी से कानपुर की तरफ जा रहा ट्रक अचानक अपना संतुलन खो बैठा जिससे आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया, जिससे ट्रक मे सवार चालक और अपने माता-पिता के साथ यात्रा कर रहा पाच वर्षीय मासूम ट्रक मे बुरी तरह फस गया, सूचना पर पहुची मोठ कोतवाली पुलिस ट्रक मे फसे लोगो को निकालने के प्रयास में जुट गई, पूछ थाना क्षेत्र के ग्राम खिल्ली मड़ोरा निवासी 50 वर्षीय मुकेश ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार के यहा से शादी समारोह से वापस होकर लौट रहा था, जैसे ही वह चिरगाव के पास पहुचा तभी एक ट्रक से सवार होकर अपने गाव खिल्ती मड़ोरा आ रहा था, जैसे ही ट्रक मोठ कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 पर वन विभाग के समीप पहुंचा, तभी आगे जा रहे ट्रक से जा टकराया, जिसमे उसका 5 वर्षीय बेटा दिव्यांशु फस गया, जबकि वह और उसकी पत्नी सुनीता भी घायल हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मे फसे उसके पांच बर्षीय मासूम बेटे को निकालकर अस्पताल मे भर्ती कराया, जबकि ट्रक चालक को निकालने का प्रयास अभी जारी है।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।