झांसी महानगर: निगरानी समिति की सदस्य प्रगति शर्मा पहुंची रक्सा ग्राम जहां आम जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया

प्रमुख समाचार

डुग्गी पीटकर किया गया ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी अविनाश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु विभिन्न उपाय अपनाए जा रहे हैं जिसके चलते आज प्राचीन परंपरा को पुनर्जीवित करते हुए बबीना विकासखंड के ग्राम रक्सा में डुग्गी पीट कर, ग्राम वासियों को साथ लेकर निगरानी समिति की सदस्य सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा रवसा की गलियों में घूम कर ग्रामीण जनों को एक-एक वोट का महत्व बताते हुए, इन नारों के साथ कि ,”चुनाव का पर्व देश का गर्व ” “हम सबने यह ठाना है मतदान करने जाना है “कहते हुए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की, इससे पूर्व ग्राम रक्सा के युवा मतदाताओं को प्रगति शर्मा द्वारा मतदान हेतु शपथ भी दिलाई गई।


उक्त अवसर पर सड़क सुरक्षा समिति की सदस्य दीपशिखा शर्मा , सुशांत दीक्षित ,संजय सिंह गौर ,गोविंद रामू डुग्गी वाला ,शिशिर , रवि आदि ग्राम वासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।