झांसी महानगर:गुरसराय वासियों का गुस्सा सातवें आसमान पर,सड़क नही तो वोट नहीं चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

प्रमुख समाचार

सड़क नहीं तो वोट नहीं,चुनाव बहिष्कार की चेतावनी

झाँसी! गुरसराय सड़क नहीं तो वोट नहीं।ग्रामीणों ने अभी से चुनाव बहिष्कार की चेतावनी दी है।मंगलवार 7 मई को टहरौली तहसील परिसर में ग्राम सैरिया के ग्रामवासियों ने पहुँचकर सड़क निर्माण की मांग को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा।ग्रामीण अपने क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण न होने की दशा में चुनाव बहिष्कार का मन बना चुके है।ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सैरिया तिराहा से अतरसुवां तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण किया जा रहा है उक्त संपर्क मार्ग में ग्राम अतरसुवां में तालाब से स्कूल के मध्य लगभग तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण नहीं है जिस कारण ग्राम सेरिया,अचौसा,खिरिया,खलार,सेमरी जौरी,बरमपुरा,खिदरपुरा,करगुवअतरसुवां सहित अन्य ग्रामवासियों को बरसात के समय में तहसील मुख्यालय टहरौली जाने के लिए परेशानी होती है एवं बरसात के समय में गर्भवती महिलाओं के इलाज एवं वृद्धजनों के आकस्मिक इलाज हेतु अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हालात ऐसे बदतर हो जाते हैं कि एंबुलेंस,फायर ब्रिगेड एवं स्कूली बच्चों के वाहन दलदल में फंस जाते हैं कई बार इसकी शिकायत शासन एवं प्रशासन से की जा चुकी है इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया गया है मंगलवार 7 मई को ग्राम पंचायत सैरिया के मतदाताओं ने लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अड़े हैं।ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क से करीब दस से अधिक गांव जुड़ें हुए हैं।प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण इस जर्जर सड़क पर होकर गुजरते हैं।बारिश के दिनों में तो सड़क की हालत बेहद खराब हो जाती है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सड़क का निर्माण नहीं कराया जाता है।तो लोकसभा निर्वाचन 2024 का बहिष्कार किया जाएगा।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।