पुलिस द्वारा बालविवाह रुकवाया

प्रमुख समाचार

पथरिया से प्रमोद शर्मा के साथ देखें आज की स्पेशल खबर

*पथरिया थाना प्रभारी द्वारा प्रेस वार्ता रखी गई*
पथरिया में दिन मंगलवार को थाना प्रभारी द्वारा प्रेस वार्ता
जिसमें पथरिया थाना प्रभारी द्वारा बताया गया है
दिनांक 22.4.2024 को सूचना प्राप्त हुई थी
कि ग्राम *बांसाकला* में मुकेश पटेल अपनी *नाबालिग* बेटी जयंती उम्र 16 साल की शादी आसाराम पटेल के बेटे कैलाश पटेल के साथ चंपत पिपरिया में करने जा रही थी
जिसकी सूचना पर पथरिया की महिला बाल विकास अधिकारी राजकुमार लडिया अपनी टीम के साथ एवं पुलिस विभाग की टीम के द्वारा मुकेश पटेल को समझाइस दी गई थी
कि बेटी नाबालिक है इसलिए शादी ना करें जब वह बालक हो जाए उसके बाद ही बेटी की शादी करें इसके बाद मुकेश पटेल के परिवार के लोगों ने बताया की शादी नहीं करेंगे
दिनांक 30.4.2024 को पता चला था कि वह फिर से शादी कर रहे हैं इसके बाद महिला बाल विकास अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे जिनके द्वारा मना किया गया बाद में फिर पता चला कि दिनांक 1.5.2024 को मुकेश पटेल ने अपनी बेटी की शादी ग्राम चंपत पिपरिया के आसाराम पटेल के लड़के कैलाश पटेल के साथ कर दी है
शादी होने के उपरांत 6. 5.2024 को फरियादी महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजकुमार लडिया द्वारा एक लिखित तहरीर दी थी जिसमें आरोपी मुकेश पटेल शोभा पटेल निवासी बांसाकलां आसाराम पटेल हीराबाई पटेल कल पटेल निवासी चंपत पिपरिया थाना दमोह देहात के विरोध थाना पथरिया में *अपराध क्रमांक 253/24 धारा 9,10,11 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है