प्रकाश लालवानी के न मिलने पर व्यापारियों में आक्रोशविंध्य चेंबर ने बुलाई आपात बैठक

प्रमुख समाचार


मानवाधिकार मीडिया श्याम पंजवानी ब्यूरो प्रमुख सतना
सतना । कपड़ा व्यवसायी प्रकाश लालवानी के लापता हुए लगभग एक माह हो रहा है और पुलिस के पास आज दिन तक कोई सुराग नहीं है।इस घटना से व्यापारियों में बेहद आक्रोश है और परिवार हलाकान है।
चेंबर महामंत्री संदीप कुमार जैन ने बताया कि विंध्य चेंबर के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर त्वरित कार्यवाही का अनुरोध किया था किंतु आज दिन तक पुलिस के हाथ खाली हैं और शहर में व्यवसाईयों के अंदर ही अंदर पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष पनप रहा है और व्यवसाईयों द्वारा मांग की गई की चेंबर इस विषय में ठोस कदम उठाए। विंध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सतना द्वारा निर्णय लिया गया है कि 24 घंटे के अंदर इस केस में खुलासा नहीं होता तो विंध्य चेंबर 9 मई 2024 दिन गुरुवार को सायं 4 बजे चेंबर सभागार सतना में सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं प्रमुख व्यवसाईयों की बैठक बुलाकर आंदोलन की रूपरेखा बनाएगा