प्रदीप जैन हर दलित, गरीब, वंचित के परिवार का सदस्य है। : अर्चना गुप्ता

प्रमुख समाचार


झांसी। लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत जिले के चिरगांव ब्लॉक में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष अरशद खान के नेतृत्व में 46 झांसी – ललितपुर क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के लिए वोट मांगे।पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों को इंडिया गठबंधन के घोषणापत्र में किए गए वायदों के बारे में बताते हुए कहा की गठबंधन की सरकार बनने पर प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को एक लाख रुपए सालाना, युवाओं को एक लाख रुपए प्रतिवर्ष का काम जैसे लाभ मिलने के साथ साथ केजरीवाल की दिल्ली सरकार का बिजली, पानी, शिक्षा स्वास्थ्य का मॉडल भी लागू किया जाएगा।स्थानीय स्तर पर गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य के व्यक्तिव के बारे में लोगों को बताया कि वे प्रत्येक दलित, गरीब, वंचित, मजदूर के परिवार के सदस्य की तरह है जो लोगों की तकलीफ को अपनी तकलीफ मन कर उनके लिए काम करते हैं चौबीस घंटे लोगों की पहुंच में उपलब्ध रहते हैं।
इस अवसर पर ‘ आप ‘ की प्रांतीय उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष अरशद खान, प्रांतीय सचिव पुत्तू सिंह कुशवाहा, महानगर उपाध्यक्ष इम्तियाज खान, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष वहीद मंसूरी, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष इसरार खान, जिला कार्यकारिणी के संजय अहिरवार, महेंद्र आदि उपस्थित रहे।

प्रदीप जैन हर दलित, गरीब, वंचित के परिवार का सदस्य है। : अर्चना गुप्ता