हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र कुंडलपुर के 8 वर्ष पूर्ण हुए

प्रमुख समाचार

महाराज के सानिध्य में 6 नए प्रशिक्षार्थियों को घर पर हथकरघा वितरित किए गए
🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈🏳️‍🌈


कुंडलपुर दमोह।सुप्रसिद्ध सिद्ध क्षेत्र,जैन तीर्थ कुंडलपुर में सन् 2016 में परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं मंगल प्रेरणा से अक्षय तृतीया के दिन प्रारंभ हुए हथकरघा प्रशिक्षण केंद्र कुण्डलपुर के 8 वर्ष पूर्ण हुए ।इन 8 वर्षो में लगभग 500 से अधिक लोग प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके है।जिनमे से 40 गाँव में 300 लोग अपने घर पर हथकरघा लगाकर अहिंसक, स्वाबलंबी जीवन यापन कर रहे है

।इसी कड़ी में इसबार अक्षय तृतीया के दिन 6 नए प्रशिक्षार्थियो को घर पर हथकरघा, नवाचार्य 108श्री समयसागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में वितरित किये गये।

हटा संवाददाता पुष्पेन्द्र रैकवार