झांसी महानगर:सूरज प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में 2023-24 के स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स पासिंग आउट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रमुख समाचार

पुलिस कैडेट्स का पासिंग आउट कार्यक्रम का आयोजित किया गया

झांसी! गृह मंत्रालय भारत सरकार व उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 15.05.2024 को सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज झाँसी में वर्ष 2023-24 के स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स का पासिंग आउट कार्यक्रम का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती निधि चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शैक्षिक वर्ष 2023 में चयनित की गई 30 एसपीसी कैडेट्स को प्रधानाचार्या व एसपीसी नोडल श्रीमती असमा खान द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अपनी मेहनत, लगन व अनुशासन से वर्ष भर के प्रति माह आयोजित किए गए एसपीसी के कार्यक्रम में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कैडेट कु० महक, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कैडेट कु० करिश्मा वर्मा तृत्तीय स्थान प्राप्त करने वाली कैडेट कु० लवली पांचाल एवं सांतावना पुरस्कार प्राप्त करने वाली कैडेट कु० योगिता यादव रही जिन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
समस्त कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को स्वल्प आहार प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्रीमती निधि चौहान, एसपीसी नोडल श्रीमती असमा खान, रचना नामदेव, मंजूषा सचान, प्रीति सहित अन्य शिक्षिकाएं व विद्यालय की समस्त छात्राएं उपस्थित रही।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।