घर-घर जाकर ई-केवाईसी की जाये-कलेक्टर श्री कोचर

प्रमुख समाचार

राशन दुकान संचालको की बैठक संपन्न

हटा से पुष्पेन्द्र पांडे कि रिपोर्ट

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सभी राशन दुकाने निर्धारित तिथियों और समय पर खोली जायें। सभी पात्र हितग्राहियों के ई-केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए ताकि वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत पात्र हितग्राही कहीं से भी राशन प्राप्त कर सके। इस आशय के निर्देश कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज जिला कार्यालय सभाकक्ष में राशन दुकान संचालकों की आयोजित बैठक में दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों से कहा सतत भ्रमण करें और दुकानों का निरीक्षण कर रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें।

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा दुकानों के संबंध में मुझे शिकायतें ना मिले। यदि संचालक को इस संबंध में कोई समस्या हैं, कोई सुझाव है तो अवश्य दें। उन्होंने दुकान संचालकों से कहा घर-घर जाकर उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी की जाए। कलेक्टर ने इस दौरान कहा गरीबों को राशन देने के काम में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी