थाना गंगाघाट शुक्लागजं उन्नाव सब्जी विक्रेता के पैसे चुरा कर महिला चोर हुयी फुर्र, घटना सीसीटीवी मे हुयी कैद।

प्रमुख समाचार

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता दिलीप वर्मा की रिपोर्ट।

घटना, जनपद- उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजधानी मार्ग स्थित सब्जी मंडी की है। जहां कल साम 6 बजे के करीब सब्जी विक्रेता रमेश रावत फुटपाथ पर लगी अपनी सब्जी की दुकान पर बैठ कर दुकानदारी करने मे व्यस्त थे। वारदात के समय उनकी दुकान पर करीब दो – तीन खरीदारी करने के लिए ग्रहक मौजूद थे। तभी एक नीली स्कूटी से जींस व कमीज पहने हुए युवती उनकी दुकान पर पहुंची और सब्जियों के मोल – भाव करने लगी। रमेश रावत सब्जी बेचने में व्यस्त थे। तभी महिला चोर बात करते करते दुकानदारी कर रहे रमेश रावत के पीछे आ गयी। और पीछे से झुक कर सब्जी छांटने लगी। तभी मौका पा कर पालीथीन मे रखे दुकानदारी के पैसे चालाकी से चुरा लिया। और वहां से चलती बनी यह सारा मामला पीछे बने मकान में लगे सीसीटीवी मे कैद हो गया। युवती जिस स्कूटी पर आयी थी उसकी आगे की नम्बर प्लेट गायब थी। रमेश के अनुसार दुकान पर ज्यादा तर उनकी पत्नी ही बैठती है पर वारदात के समय वह किसी काम से घर गयी थे। रमेश के अनुसार ज्यादा गर्मी के कारण उनकी पत्नी के गले में दाने निकल हुये थे। जिसकी वजह से उन्होंने अपना मंगलसूत्र उतार कर उसी पैसे वाली पालीथीन मे ही रख दिया था। जिसमें करीब दुकानदारी के 15000 हजार रुपये भी रखे थे। जब रमेश व उनकी पत्नी प्रार्थना पत्र देने थाने पहुंची तो महिला हेल्प लाइन डेस्क पर मौजूद महिला सिपाही ने प्रार्थना पत्र में चोरी हुए पैसों का जिक्र न करने के लिए कहा गया। उसके बाद रमेश व उनकी पत्नी के काफी मिन्नतें करने के बाद प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया गया है। पर रिपोर्ट लिखे जाने तक गंगाघाट पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।