क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, 43 लाख से अधिक मशरूका जप्त

प्रमुख समाचार

टीकमगढ़। पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक ललित शाक्यवार, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ रोहित काशवानी द्वारा जुआ, स‌ट्टा, ऑनलाइन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ सीताराम, अनु. अधिकारी पुलिस जतारा अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगोड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, धामना तिगैला पर ताहिर अली जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा का काम करता है। खड़ा हुआ है जिसे थाना दिगोड़ा पुलिस द्वारा अभिरक्षा में लेकर थाना दीगोड़ा में आरोपी के विरुद्ध 4 क सट्टा एक्ट एवं 74 आईटी एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
आरोपीयो के कब्जे से मशरूका नगद 55,000/-रुपए एक शियाज कार लगभग कीमती 10,00000/- रुपए दो मोबाइल कीमती लगभग 25,000/- रुपए एवं आरोपी एवं गिरोह के सदस्यों के बैंक खातों में 33,12,606/-रुपए फ्रीज कराए गए। कुल मशरूका 43,92,606/- रुपए का जप्त एवं सीज कराया गया।
गिरफ्तार आरोपी ताहिर अली पिता बली मोहम्मद उम्र 33 साल निवासी बल्देवगढ़ को किया गया
सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक एमपी गोड़, उप निरीक्षक नीरज लोधी उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक राकेश घोष, विजय घोष, मुकेश राय, रहमान खान, अनिल विश्वकर्मा आरक्षक अभय वर्मा, जाहर यादव, नीलू सिंह, अक्षय, अंकित सिंह, अजीत की सराहनीय भूमिका रही।