दिनांक 07.07.2024थाना हसनगंज, जनपद उन्नाव हत्या कर व्यक्ति के शव को जलाने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।

प्रमुख समाचार

मानवाधिकार मीडिया से संवाददाता सुधीर गौड़ की रिपोर्ट।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी हसनगंज के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा जमीनी विवाद में पड़ोसी की हत्या करने वाले दो अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11.05.2024 को वादी श्री ओमकार पुत्र स्व0 रामपाल मौर्या नि0ग्राम गांधी नगर नगर पंचायत न्योतनी थाना हसनगंज,उन्नाव उपस्थित थाना आकर अपने बड़े भाई सुशील कुमार मौर्या की अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर शव को आम के बाग में झोपड़ी में चारपाई पर रखकर जला देने तथा पास में रखे उसके बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें भी आग लगा देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107/2024 धारा 302/201/436 आईपीसी पंजीकृत कराया था । तत्काल प्रभारी निरीक्षक मय पुलिस टीम के मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेते हुए स्वाट टीम, फिल्ड यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया तथा जांच, विवेचनात्मक कार्यवाही व साक्ष्य संकलन के क्रम में लोगो से पूछताछ, काल डिटेल व अन्य कार्यवाहियों के पश्चात ये बात प्रकाश में आयी कि मृतक सुशील मौर्या के परिवारीजनों व उनके विपक्षी मो0 हलीम व उनके भतीजों 1.मो0 अब्दुल मुजीब उर्फ गुड्डू 2.मो0 अब्दुल हादी उर्फ पप्पू पुत्रगण स्व0 मो0 अब्दुल हफीज नि0गण मोहल्ला गांधीनगर न्योतनी थाना हसनगंज,उन्नाव के मध्य पुस्तैनी जमीन पर कब्जेदारी को लेकर विवाद चल रहा था । स्व0 रामपाल के न्योतनी स्थित कीमती खेत पर मो0 हलीम व उसके परिजनों ने कई वर्षो से कब्जा कर रखा है । जिसे लेकर मा0 न्यायालय में भी वाद दायर था जिसमें माह अप्रैल 2024 में ही मा0 न्यायालय का फैसला सुशील मौर्या के पक्ष में आया था चूंकि जमीन पर मो0 अब्दुल मुजीब व मो0 अब्दुल हादी के घर वालो का कब्जा था तथा यही लोग जोत-बो रहे थे । ।कुछ समय पूर्व ही मृतक सुशील मौर्या के पिता रामपाल की भी एक्सिडेन्ट में मृत्यु हो गयी थी । मो0 अब्दुल मुजीब व मो0 अब्दुल हादी उपरोक्त लोगो ने योजना बनायी कि न्यायालय का फैसला सुशील उपरोक्त के पक्ष में आया है और सुशील मौर्या अब जमीन ले लेगा । अतः सुशील मौर्या को रास्ते से हटाने की योजना तैयार की तथा दिनांक 09/10.05.24 की रात में जब सुशील मौर्या आम की बाग में अपने झोपड़ी में सो रहा था उसी समय उपरोक्त दोनो अभियुक्तो द्वारा लोहे की राड से सुशील के सर पर हमला कर हत्या कर दी गयी तथा झोपड़ी व बक्शे में आग लगा दी गयी । आज दिनांक 07.07.2024 को थाना हसनगंज पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.मो0 अब्दुल मुजीब उर्फ गुड्डू 2.मो0 अब्दुल हादी उर्फ पप्पू पुत्रगण स्व0 मो0 अब्दुल हफीज नि0गण मोहल्ला गांधीनगर न्योतनी थाना हसनगंज,उन्नाव को पुछड़ा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त अदद लोहे का रॉड भी बरामद कर लिया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण
1-मो0 अब्दुल मुजीब उर्फ गुड्डू पुत्र स्व0 मो0 अब्दुल हफीज नि0 मोहल्ला गांधीनगर न्योतनी थाना हसनगंज,उन्नाव उम्र करीब 56 वर्ष ।
2-मो0 अब्दुल हादी उर्फ पप्पू पुत्र स्व0 मो0 अब्दुल हफीज नि0 मोहल्ला गांधीनगर न्योतनी थाना हसनगंज,उन्नाव उम्र करीब 53 वर्ष ।

बरामदगी- घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1-प्र0नि0 श्री चन्द्रकान्त मिश्र थाना हसनगंज उन्नाव ।
2-उ0नि0 श्री अनिल कुमार शर्मा थाना हसनगंज,उन्नाव ।
3.हे0का0 मृत्युजय प्रसाद थाना हसनगंज उन्नाव ।
4.हे0का0 राजेश राय थाना हसनगंज उन्नाव ।