सीडीओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की बैठक

उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार रामपुर
  • विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों को संचारी रोगों से बचाव के लिए करें जागरूक – सीडीओ

डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान

रामपुर सीडीओ नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की गई। यूनिसेफ के डी०एम०सी० द्वारा मॉनीटरिंग फीडबैक देते हुए बताया गया कि गांव क्षेत्रों में नालियों की साफ- सफाई, झाड़ियों की कटाई अपेक्षा के अनुरूप हो रही है। बता दें कि सीडीओ नंद किशोर कलाल ने अधिशासी अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार फॉगिंग, नालियों की साफ-सफाई के लिए आवश्यक निर्देश दिये। जिला राज पंचायत अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान के तहत साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निदेर्शित किया गया कि वे छात्र/छात्राओं को संचारी रोग के नियंत्रण के लिए संवेदीकरण करें। विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबन्ध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव के लिए जागरूक किया जाये।
जबकि सीडीओ नंद किशोर कलाल ने यह भी निर्देश दिये कि 11, जुलाई 2024 से प्रारम्भ होने वाले दस्तक अभियान में फ्रन्ट लाईन वर्कर्स, (आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री) द्वारा बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा लाइक इलनेस रोगियों, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों, कुष्ठ रोग और फाईलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षणयुक्त व्यक्तियों की सूची तैयार की जायें। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, नगर विकास, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ और अन्य कई विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।