रामपुर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश बनी आफत, शहर में जगह-जगह जलभराव की समस्या, गिर रहे मकान

उत्तर प्रदेश प्रमुख समाचार रामपुर
  • ऑफिस जाने में लोगों को हुई काफी परेशानियां
  • रामपुर के मौहल्ला लाल कबर में सोमवार की सुबह गिरा मकान का छज्जा

डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान

रामपुर जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जगह-जगह जलभराव हो गया। साथ ही लोगों को ऑफिस जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। जबकि मकान भी गिरना शुरू हो गए हैं। जिसके कारण पुराने और कच्चे मकानों में रह रहे लोगों में दहशत बनी है। पिछले कई दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, बता दें कि अब किसानों को फसल बर्बाद होने का डर सता रहा है। रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने भारी बारिश को देखते हुए सोमवार को स्कूलों का अवकाश कर दिया। टांण्डा में मंण्डी समिति में पानी भर जाने के कारण लोग काफी परेशान हैं। रामपुर डीएम जोगिन्दर सिंह ने शहर के राहे रजा, राहे मुर्तजा और गांधी समाधि के आसपास हो रहे जलभराव का जायजा लिया। गांधी समाधि के आसपास हो रहे जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। मूसलाधार बारिश होने से पुराने मकान गिरना शुरू हो गए हैं। सोमवार की सुबह शहर के मोहल्ला लाल कबर पर अकरम मंसूरी के मकान का छज्जा गिर गया। चौकी बजरिया के निकट स्थित उनकी दुकान का सोमवार की सुबह छज्जा गिर गया। गनीमत रही कि उस समय सड़क से किसी का गुजर नहीं हो रहा था…बड़ा हादसा हो सकता था। चौकी बजरिया लाल कबर की सड़क पर दिनों-रात ट्रैफिक चलता है। क्योंकि यह सड़क कलकत्ता मौहल्ला, चीनी ग्रान, लाल मस्जिद, नालापार, जेल रोड़ को जोड़ती है।