झांसी महानगर:मिशन शक्ति की चौपाल आज कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में संपन्न हुई

प्रमुख समाचार

कस्तूरवा आवासीय विद्यालय में लगाई मिशन शक्ति की चौपाल

गुरसराय! झाँसी कस्तूरवा गांधी आवासीय वालिका विद्यालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिंसमे सोशल मीडिया के माध्यम से हो रही ठगी,ब्लैकमेलिंग से बचने के उपाय बच्चियों को बताए गए।

कार्यशाला में उपस्थित बालिकाओं को जागरूक करते हुए सब इंस्पेक्टर स्वाति चौधरी ने महिला सशक्तिकरण और मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी कहा कि पुलिस आपकी मित्र सहयोगी है कोई आपको परेशान कर रहा हैं तो पहले अपने परिजन से बात करे या आप हेल्प लाइन नम्बर की भी मदद ले सकते हैं आपकी पहचान गुप्त रहेगी
उप निरीक्षक शिवानी तंवर ने मिशन शक्ति के उद्देश्य बताते हुए कहा कि
बंधवा मजदूर, देह व्यापार और बाल श्रम पर रोक लगाना है। उन्होंने कुछ हेल्पलाइन नंबर जैसे- चाइल्ड लाइन नंबर -1098, महिला हेल्पलाइन नंबर-181, वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर- 1090 ,पुलिस आपातकालीन नंबर-112 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी वही बालिकाओं के मन मे उठे सवालों के पुलिस टीम ने एक एक करके जवाव भी दिए

इस अवसर पर सन्दीप श्रीवास्तव कस्तूरवा आवासीय वालिका विद्यालय की
प्रधानाचार्य
रजनी यादव,रंजन मिश्रा,सुंमन गुप्ता आदि रहे

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।