झांसी महानगर:मऊरानीपुर में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस जनसुनवाई के दौरान सुनी समस्या,सावन के चलते कावड़ यात्रियों,मंदिर और शिवालयों की देखी सुरक्षा व्यवस्था

प्रमुख समाचार


दिनांक- 22-07-2024
‘‘मन्दिर/शिवालय भ्रमण, थाना मऊरानीपुर आकस्मिक निरीक्षण, मिश्रित आबादी पैदल भ्रमण/गश्त”
‘‘जनपद झाँसी”

‘‘ डीआईजी झाँसी द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर मऊरानीपुर क्षेत्र के मन्दिर/शिवालयों का भ्रमण कर परखी सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस को लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने के दिए निर्देश”

‘‘थाना मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश”

‘‘मऊरानीपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी, मुख्य बाजार, मन्दिर/शिवालयों आदि प्रमुख स्थानों में पैदल भ्रमण/पैदल गश्त कर लोगों को कराया सुरक्षा का अहसास, लोगों से वार्ता कर जाना कुशलक् आज दिनांक 22.07.2024 को श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा श्रावण मास के प्रथम सोमवार के दृष्टिगत जनपद झाँसी के मऊरानीपुर क्षेत्र के केदारेश्वर शिव मन्दिर में पहुचकर सुरक्षा व्यवस्था, श्रृद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण हेतु पुलिस प्रबन्ध, रूट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि सभी पहलुओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। महोदय द्वारा रेंज के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को शिवालयों के आसपास लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए है तथा इसके अतिरिक्त रेंज के सभी यूपी 112 प्रभारियों को पीआरवी वाहन कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी रूट चार्ट के अनुसार लगातार भ्रमणशील रहेगें व सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हरसम्भव मदद व सुरक्षा प्रदान करें।तदोप्रान्त डीआईजी झाँसी महोदय द्वारा थाना मऊरानीपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मालखाना व पत्रावलियां, त्योहार रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । महोदय द्वारा बताया गया कि शासन की मंशा के अनुरूप थाने का अच्छा रखरखाव, कार्यालय का बेहतर प्रबन्ध रखने के साथ ही जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण तथा आराजक तत्वों पर नए कानून के तहत कठोर दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गये है। महोदय द्वारा मऊरानीपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी, मुख्य बाजार, मन्दिर/शिवालयों आदि प्रमुख स्थानों पैदल भ्रमण/पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया गया तथा लोगों से वार्ता कर कुशलक्षेम जाना गया।

‘‘वृक्षारोपण महाभियान 2024 के दृष्टिगत 20 जुलाई की बजाय 22 जुलाई को सम्पूर्ण समाधान दिवस का कराया गया आयोजन”

‘‘डीआईजी झाँसी द्वारा मऊरानीपुर तहसील जनपद झाँसी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सुनी जन समस्यायें”

‘‘राजस्व/भूमि विवाद आदि मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर कराया गया निस्तारण”

झांसी।आज दिनांक 22.07.2024 को श्रीमान मण्डलायुक्त झाँसी श्री विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी श्री कलानिधि नैथानी महोदय द्वारा जनपद झाँसी के मऊरानीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। डीआईजी झाँसी द्वारा बताया गया कि झाँसी रेंज सहित समस्त उ0प्र0 में महीने के पहले व तीसरे शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कराया जाता है परन्तु शासन के निर्देशानुसार 20 जुलाई 2024 को वृक्षारोपण महाभियान के दृष्टिगत सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन में परिवर्तन करते हुए 22 जुलाई 2024 का आयोजित करने के निर्देश दिए गये थे। महोदय द्वारा राजस्व, भूमि विवाद के मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर विवादों का नियमानुसार त्वरित एवं वैधानिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है तथा टीम को स्थलीय निरीक्षण हेतु मौके पर रवाना भी किया गया। डीआईजी झाँसी द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई जनशिकायतों के निस्तारण हेतु थाना पुलिस को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर पीडितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी झाँसी श्री अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी श्री राजेश एस. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री गोपीनाथ सोनी , क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर श्री लक्ष्मीकान्त गौतम एवं अन्य राजस्व व पुलिस के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे । 

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।