कलेक्टर ने नपा सीएमओ को कारण बताओं नोटिस किया जारी

प्रमुख समाचार

सीएमओ नपा टीकमगढ़ को कारण बताओ नोटिस जारी,सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों में नपा बी ग्रेड श्रेणी में

वैसे तो नगर पालिका सीएमओ गीता मांझी सुर्खियों में बनी रहती है कभी उनके खिलाफ़ पूरे पार्षद मोर्चा खोलते हैं तो कभी सत्ता पक्ष के नेता,
और अब तो टीकमगढ़ कलेक्टर ने भी सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया है बताया गया है कि सीएम हेल्प लाइन की शिकायतों को जो 50 दिवस लंबित हैं जिनका निराकरण नहीं हुआ है पोर्टल पर 144 शिकायत लंबित जिसके नगर पालिका टीकमगढ़ को बी ग्रेड मिला जिसके चलते कलेक्टर अवधेश शर्मा ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है जिसका जवाब तीन दिवस में प्रस्तुत करना होगा जवाब समय सीमा या उचित न होने पर कहा गया कि
आपका यह कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 1,2 एवं 3 के प्रतिकूल है। अतः क्यो न आपके विरूद्ध म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधान अनुसार दंडित किए जाने संबंधी कार्यवाही प्रस्तावित की जावे। अतः आप अपना स्पष्टीकरण तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत करे नियत समय में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने पर एवं प्रस्तुत स्पष्टीकरण समाधानकारक नही होने पर आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही कर उक्त लापरवाही हेतु आपकी दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रमाव से रोकने हेतु प्रस्ताव आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय भोपाल को प्रेषित किया जावेगा जिसके लिए आप व्यक्तिभा: उत्तरदायी होगे।