Latest News
सादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गया हैं।रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दी

जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार जिले में 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की हुई शुरुआत, उप विकास आयुक्त ने समाहरणालय से जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

Follow

Published on: 24-09-2024

हस्ताक्षर अभियान एवं गुब्बारे उड़ाकर जिले के पदाधिकारियों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में 60 दिवसीय तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का शुभारंभ समाहरणालय से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। उप विकास आयुक्त ने जागरूकता को हरी झंडी दिखाई।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त समेत एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम श्रीमती शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल व अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर व गुब्बारे उड़ाकर नशामुक्ति का संदेश दिया।

इस मौके पर अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस 60 दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करते हुए जिला व प्रखण्ड स्तर तक के अधिकारियों को अभियान के सफल संचालन के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जनहित में इस अभियान को प्रभावी रूप से लागू करना है ताकि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएं। इसमें सभी की भागीदारी होनी चाहिए। खास तौर पर स्कूल, मेडिकल एजुकेशन और पंचायती राज संस्थाओं का योगदान होना चाहिए। साथ ही जिले के प्रत्येक युवा व अन्य सभी नागरिक को भी इससे जोड़ना है ताकि ये अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम तक सीमित नहीं रह जाए।

उप विकास आयुक्त ने कहा कि अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में जागृति लाना है। इसमें इंट्रा डिपार्टमेंट और समाज के स्तंभों को साथ लेकर आगे बढा जाएगा, कोशिश यही रहेगी कि ग्राम पंचायतों और स्कूल को तंबाकू फ्री किया जाए।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel