जिला उपायुक्त के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण को लेकर चलाया जा रहा जांच अभियान

Manindar Manish

October 28, 2024

 

-थाना प्रभारियों के साथ की गई सघन छापेमारी में  5 थाना क्षेत्रों से 5 वाहन जप्त

जमशेदपुर (झारखंड)। खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण को लेकर जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला खनन कार्यालय एवं संबंधित थाना प्रभारियों के साथ की गई सघन छापेमारी में 5 वाहन जप्त किए गए।

अभियान के क्रम में बहरागोड़ा थाना अंतर्गत वाहन संख्या WB13 – 6107 ( बालू लदा), गुड़ाबांदा थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05CP – 7614 (बालू लदा), श्यामसुंदरपुर थाना अंतर्गत वाहन संख्या BR51G – 9020 (बालू लदा), मुसाबनी थाना अंतर्गत वाहन संख्या JH05DU – 9918 (गिट्टी लदा) जप्त किए गए। उपरोक्त सभी वाहन बिना खनिज परिवहन चालान के परिवहन करते हुए पाये गये।

इसके अतिरिक्त मऊभंडार ओ. पी. थाना में वाहन संख्या JH05CY – 8557 में गिट्टी लदा हुआ पाया गया, जिसके पास वैध परिवहन चालान उपलब्ध था, परंतु ओवरलोड होने के कारण मऊभंडार ओ. पी. में सुपुर्द किया गया है । सभी वाहनो को जब्त करते हुए संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया गया है । आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेगा।