हाथों में तिरंगा लेकर निकला बारावफात का जुलूस, गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल

Published on: 17-09-2024

 लखनऊ-जिले भर में जश्न-ए-ईद मिलाद उन नबी का त्योहार सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया| इस मौके पर पैगम्बर हजरत मौहम्मद साहब की योमे पैदाइश और बफात पर बारावफात मनाई गई| मुस्लिम समाज ने शहर में इंसानियत और सोहार्दपूर्ण देश भक्ति जज्बा और हाथों तिरंगा लेकर जूलूस निकाला| जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग सहित युवक साथ चल रहे थे|जुलूस चौक से शुरू हो होकर अन्य मार्गों से होता हुआ पुराने लखनऊ मे ही संपन्न हुआ| जुलूस के दौरान जगह-जगह जुलूस में चल रहे लोगों को दूध, हलवा, पुलाव और शरबत प्रसाद के रूप में वितरित किए गए. मुस्लिम समाज के लोग पताका, झंडियों के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा हाथों में लेकर चल रहे थे. जुलूस के साथ ऊंटों की सवारी देखी गई. इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहम्मद साहब को याद करते हुए झंडा लहराया| चौक स्थित दरगाह शमीना शाह से निकलने वाले जुलूस का नेतृत्व कर रहे मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महली ने सभी लोगों को ईद मिलादुन्नबी की मुबारकबाद पेश किया।जहां उन्होंने मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला|

आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल सहित विभिन्न श्रेणियों में सबसे ताज़ा और विश्वसनीय खबरें प्रदान करता हैं!

Follow Us On Social Media

Get Latest Update On Social Media