खीरों, रायबरेली। ब्लॉक के अंतर्गत जेरी ग्राम सभा में हो रहे जय कारेदेव बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट2024 ने खेल प्रेमियों को उत्साहित कर दिया है। इस टूर्नामेंट में बेहटा सातनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर में जगह बना ली है।बताते चले दृगपाल गंज में हो रहे बाबा फक्कड़ शाह टूर्नामेंट में भी बेहटा सातनपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था अपने शानदार प्रदर्शन से जाने जानी वाली टीम बेहटा सातनपुर (पिंकी पैंथर 2.O,)का अगला मुकाबला 30दिसम्बर को NDC 2.0 से होगा जो कि बहुत ज्यादा रोमांचक भरा होगा।
नया तारा टीम का सफर
जेरी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में नया तारा की टीम का सफर उल्लेखनीय रहा, लेकिन उनकी हार ने उन्हें निराश किया। नया तारा टीम ने अपने प्रदर्शन के चलते सभी का ध्यान आकर्षित किया, लेकिन हार के चलते वे दौड़ से बाहर हो गए। इस हार ने नया तारा टीम के खिलाड़ियों को निराश किया, लेकिन खेल में हार-जीत एक सामान्य बात है।
कैसा रहा मैच का हाल
बेहटा सातनपुर की टीम और नया तारा की टीम में शानदार मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में बेहटा सातनपुर की टीम ने नया तारा टीम को 76 रनों से हरा दिया।इस मैच में बेहटा सातनपुर की टीम ने टॉस जीता और कप्तान विजय कुशवाहा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरे बल्लेबाज उदय शर्मा ने पहली गेंद में ही चौका मारकर मैच की शुरुआत की हालांकि पुराने बैट्समैन त्रिपुरारी ने 4 विकेट के आउट होने के बाद पारी में उतरकर चौकों,छक्कों से मैच का रुख ही बदल दिया बेहटा सातनपुर टीम ने 12 ओवर में 10 विकेट खोकर 113 रन बनाए। जिसके जवाब में नया तारा टीम ने 7 ओवर में 37 रन बनाकर ऑल आउट हो गईं।
मैच में शानदार प्रदर्शन बेहटा सातनपुर की टीम के खिड़ाड़ी शिखर शर्मा,हर्षित,कल्लू यादव, दीपू, रोहित, विशाल का रहा जिसमें उमंग शर्मा ने 3ओवर में 5 विकेट आउट करके मेन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। इस मौके पर क्षेत्रीय दर्शक, अभिषेक सिंह ,लल्ला सिंह, हरिकेशसिंह, आदित्य साहू,शुभम शर्मा,आशीष तिवारी,रामसिंह, अजीत शर्मा मनीराम, सचिन शर्मा व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।