- सरकार की हीला हवाली से क्षुब्ध पीड़ित किसान कल बाजपुर एसडीएम कार्यालय पर जाकर अपना करेंगे प्रदर्शन: जगतार सिंह बाजवा
डिप्टी ब्यूरो चीफ सलमान खान
उधम सिंह नगर। बाजपुर के 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि के भूमिधरी अधिकारों को लेकर तहसील परिसर में चल रहे भूमि बचाओ आंदोलन 114 वें दिन भी जारी है। भाजपा सरकार द्वारा आश्वासनों के बाद भी 20 गांव के भूमि के समाधान मामले में की जा रही हीला हवाली से क्षुब्ध किसान कल बाजपुर एसडीएम कार्यालय पर जाकर अपना प्रदर्शन करेंगे।
भूमि बचाओ आंदोलन को तेज करने की मुहिम के तहत जगह-जगह जनसंपर्क कार्यक्रम किए जा रहे हैं। आम जनमानस व सामाजिक व्यापारिक एवं छात्र संगठनों को भी आंदोलन के साथ जोड़ने की योजना है आज आंदोलन स्थल पर हुए विचार विमर्श में गेहूं की बुवाई के बाद आंदोलन को गति देने पर सामान्य सहमति बन गई है। आज क्रमिक अनशन पर शेर सिंह, जसपाल सिंह, देवेश प्रताप सिंह, नत्था सिंह व बस्सन सिंह बैठे।
दुल्हन स्थल पर भूमि बचाओ बहन के संयोजक जगतार सिंह बाजवा, आयोजक राजनीत सिंह सोनू, भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष करम सिंह पड़ा, भाकियू एकता उग्राहा के प्रदेश अध्यक्ष जन कवि बल्ली सिंह चीमा, विक्की रंधावा एल, महेंद्र सिंह रंधावा, अमरनाथ शर्मा, सुखजीत सिंह, सुखवंत सिंह, सिकंदर सिंह आंदोलनकारी, मुरारी लाल, जसजीत सिंह भुल्लर, दलजीत सिंह, जोगेंदर सिंह, हरदीप सिंह, जसबीर सिंह आदि मौजूद रहे।
आंदोलन के जिम्मेदार साथियों व सक्रिय सहयोगियों कल सुबह समय 10:00 बजे आंदोलन स्थल पर पहुंचे: राजनीत सिंह सोनू भूमि बचाओ मुहिम के संयोजक जगतार सिंह बाजवा और आयोजक राजनीत सिंह सोनू ने बताया कि कल प्रातः 10:00 बजे आंदोलन स्थल पर आंदोलन के जिम्मेदार साथियों व सक्रिय सहयोगियों की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा।