जमशेदपुर (झारखंड)। भाजपा जिला शोशल मिडिया प्रभारी (महिला मोर्चा) श्रीमती सीमा जायसवाल जी मंत्री बन्ना गुप्ता जी के आवास पहुँच उनके नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए काँग्रेस में शामिल होने कि घोषणा की। माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने सीमा जायसवाल जी को फूल का माला और शॉल ओढ़ा काँग्रेस में स्वागत किया तथा मजवुती के साथ चुनाव में लग जाने को कहा।
अपने संबोधन में सीमा जायसवाल ने कहा कि मैंने पिछले बीस वर्षों से भाजपा के लिए तन-मन-धन से कार्य करती आ रही हूँ जमशेदपुर पश्चिम में भाजपा संगठन के लोग को नजरअंदाज कर सरयू राय जी जैसे भगोड़े, निकम्मे और कुठे व्यक्ति को यह सीट दिए जाने से मैं मर्माहत है।
जिस कारण मैं ने विकास पुरुष बन्ना गुप्ता जी के लिए कार्य करने का निर्णय लिया सीमा जयसवाल ने आगे कहा कि सरयू राय जी के नजर में कार्यकर्ताओं की हैसियत बंधवा मजदूर जैसी है हमेशा क्षेत्र के विकास को रोकना पिछड़े वर्ग का विरोध करना शोषण करना सरयू राय जी की मुख्य कार्य है।