- इस 10वीं वर्षगांठ का जश्न 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा
बोकारो (झारखंड)। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना की 10वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है। यह भारत में बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण के लिए किए गए अथक प्रयासों के एक दशक का प्रतीक है।
इस 10वीं वर्षगांठ का जश्न 22 जनवरी 2025 से 08 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसका समापन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा। इसमें रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और संकल्प की गतिविधियां शामिल हैं। महिला सशक्तिकरण केंद्र के तहत अभियान शामिल होंगे, जिसमें स्कूली छात्राएं, सफल महिलाएं और सामुदायिक समूह सहित विविध हितधारकों को शामिल किया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 22 जनवरी, 2025 को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत 10 ईयर सेलिब्रेशन कार्यक्रम का आयोजन जिला परिषद के सभागार में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ सुमन गुप्ता एवं तेनुघाट सहकारिता सभागार में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट श्री मुकेश मछुआ की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सभी उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से संबंधित शपथ दिलाया गया।
इस पूरे उत्सव के दौरान प्रिंट, डिजिटल और सोशल मीडिया के माध्यम से देशभर में अभियान चलाकर योजना के संदेश को प्रचारित किया जाएगा। इसमें वृक्षारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
महिला सशक्तिकरण केंद्र के माध्यम से साप्ताहिक गतिविधि का किया जाएगा
कार्यक्रम के अनुसार 24 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक जिले में शैक्षणिक कार्यक्रम एवं भ्रमण तथा डब्ल्यूएचएल 181 एवं सीएचएल 1098 का प्रचार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता एवं सेनेटरी पैड का वितरण भी किया जाएगा।
इसके अलावे सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में सेनेटरी पैड मशीन की स्थापना तथा निजी स्कूलों और कॉलेज एवं अन्य भवनों में भी इसे स्थापित करने का अभियान चलाया जाएगा। साथ ही वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया जाएगा।
दिनांक 03 फरवरी से 07 फरवरी, 2025 तक खेल सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बाइक रैली/ साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा तथा पीसीपीएनडीटी एक्ट पर अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
दिनांक 10 फरवरी से 14 फरवरी, 2025 तक स्कूलों में बालिकाओं के नामांकन के लिए अभियान चलाया जाएगा एवं सक्षम आंगनबाड़ी और पोषण 2.0 के अंतर्गत किशोरियों के लिए योजना पर जागरूकता अभियान और नामांकरण अभियान भी किया जाएगा एवं मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा।
दिनांक 17 फरवरी से 21 फरवरी 2025 तक शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर हेल्पलाइन नंबर डब्ल्यूएचएल 181 तथा सीएचएल 1098 को लोकप्रिय बनाया जाएगा।
दिनांक 24 फरवरी से 28 फरवरी, 2025 तक कौशल विकास और उद्यमिता विभाग के साथ कौशल विकास और जनता अभिसरण का कार्यक्रम किया जाएगा। साथ ही प्रेरक तथा प्रेरणादाई सप्ताह बालिकाओं को जिला अधिकारियों से मुलाकात केंद्रीय कार्यालय बालिकाओं को महिला थाने का दौरा आदि भी किया जाएगा।
दिनांक 03 मार्च से 08 मार्च 2025 तक महिला केंद्रीय विधानों पर जागरूकता अभियान, सत्र, शिविर, भारतीय न्याय संहिता में महिला केंद्रित प्रावधान। साथ ही पीसीपीएनडीटी/एटीपी अधिनियम पर अग्रिम पंक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (आशा/एडडब्ल्यूडब्ल्यू/एएनएम) की क्षमता निर्माण और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय में संबंधित भूमिकाएं और जिम्मेदारियां पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा तथा अंत में वन विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से वृक्षा रोपण किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायतीराज पदाधिकारी मो शफीक आलम, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीमति श्वेता गुड़िया, उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ अरविंद कुमार, उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल बेरमो डॉ एन.पी. सिंह, डीपीएम आधार श्री शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य उपस्थित थे।